BIHAR Vishesh Teacher Niyamawali 2023 PDF

BIHAR Special TEACHER SEVA SHART Niyamawali 2023 pdf, Vishist Shikshak Niyamawali 2023 PDF, Bihar Primary Teacher Niyamawali, Bihar High School Teacher Niyamawali / Seva Shart 2023

BIHAR Vishesh Teacher Niyamawali 2023 PDF

BIHAR Vishesh Teacher Niyamawali 2023 पर कैबिनेट की मोहर लग गई है.

बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 देखें, इस नियमावली के अनुसार नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी के लिए निम्न प्रक्रिया से गुजरना होगा

साक्षमता परीक्षा पास करने के लिए तीन अवसर प्रदान किया जाएगा, परीक्षा में शामिल होने के समय शिक्षकों से तीन जिलों के विकल्प लिए जाएंगे जहां वह सेवा देना चाहते हैं.

 BIHAR Special TEACHER SEVA SHART 2023 Released। 

Bihar Rajay Karmi Teacher Notification pdf download

बिहार के नियोजित शिक्षक अब विद्यालय विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे.

साक्षमता परीक्षा देकर राज्य कर्मी का दर्जा प्राप्त कर सकेंगे.

बीपीएससी द्वारा नियुक्त अध्यापक के समान वेतनमान दिया जाएगा.

जिला स्तर पर एवं अंतर जिला स्थानांतरण का लाभ मिलेगा.

शारीरिक शिक्षकों को भी विशेष शिक्षक के समान राज्य कर्मी का दर्जा मिलेगा.

बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 का प्रारूप सामने आ गया है.

बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 का प्रारूप पर सुझाव मांगे गए थे.

जैसा कि शिक्षक अभ्यर्थी एवं बिहार 4 लाख Teacher लंबे अरसे से नई नियमावली का इंतजार कर रहे थे।

Bihar Special Niyamawali 2023 पारित कर दिया है।

नई नियमावली जारी होते ही पुरानी सभी नियोजन इकाई भंग कर दी गई है, विभाग द्वारा चयनित एजेंसी द्वारा परीक्षा लेकर शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाएगा .

नई नियमावली के अनुसार नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा के लिए साक्षमता परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा.

बिहार विद्यालयविशिष्ट शिक्षक (नियुक्ति स्थानांतरण अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) नियमावली 2023″ प्राथमिक, माध्यमिक / उच्च माध्यमिक/ जिला परिषद/ प्राइमेरी टीचर नियमावली / सेवा शर्त 2023 विभाग द्वारा जारी कर दिया गए है।

Also Read-

BPSC Teacher Niyamawali 2023

Niyamawali / Sevashart pdf Download डायरेक्ट नीचे दिए लिंक से कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए बिहार शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट करें।

विशिष्ट शिक्षक नई सेवाशर्त /नियमावली 2023-

मगर अब देखना यह है की बिहार के शिक्षक इस सेवा शर्त/ निमावली से कितना खुश हैं। चूंकि वर्षों से बिहार के लगभग 4 लाख नियोजित शिक्षक समान काम- समान वेतन, स्थानांतरण, राज्य कर्मी का दर्ज आदि की मांग कर रहे थे।

विशेष कर घर से 100-200 किलो मीटर दूर/ अन्य जिला में पदस्थापित शिक्षक काफी मायूस हैं।

 प्रेस नोट के अनुसार महिला एवं दिव्यांग शिक्षकों के साथ पुरुष शिक्षकों को भी एच्छिक स्थानांतरण का लाभ मिलेगा.

शिक्षकों को स्थानांतरण मिलने से अन्य जिलों में सेवा कर रहे शिक्षकों को राहत मिल सकेगी क्योंकि Mutual Transfer करा पाना लगभग असंभव था, क्योंकि शिक्षकों को समान केटेगरी/ स्थान के लिए शिक्षक मिलना मुश्किल था.

सोशल मीडिया, अन्य माध्यम से शिक्षक तलाश रहे थे साथी-

   अन्य मांगों से अधिक विरोध शिक्षकों द्वारा Mutual Transfer को लेकर हो रहा था।

क्योंकि अधिकांश शिक्षकों की बहाली अपने घर से 100- 200 किलो मीटर दूर या अन्य जिला में हुई है। ऐसे में सालों जिसकी आस थी अब पुरुष शिक्षकों की वह आस टूटती नजर आरही थी।

ऐच्छिक स्थानांतरण मिलने से आसानी से शिक्षकों का तबादला हो सकेगा.

चूंकि पंचायत नियोजन एकाई द्वारा जटिल बहाली प्रक्रिया से अधिकांश अभ्यर्थी की नियुक्ति दूर – दराज क्षेत्र में हो गई है  इस में पुरुष शिक्षकों की संख्या भी अधिक है।

अब पुरुष शिक्षकों के लिए स्थानांतरण की आसान प्रक्रिया न होना काफी चिन्तजानक है। वे प्रश्न कर रहे है कि पुरुष शिक्षकों के लिए एच्छिक स्थानांतरण की सुविधा क्यूँ नहीं?

Bihar Teacher Niyamawali/ sevashart 2023 pdf Download

Bihar Teacher Niyamawali/ sevashart pdf में Download करने के लिए नीचे दिए लिंक का सहारा ले सकते हैं।

Bihar Primary Teacher Niyamawali, Bihar High School Teacher Niyamawali / Seva Shart 2023 विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।

बिहार राज्य विशिष्ट शिक्षक माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक/ जिला परिषद/ प्राइमेरी टीचर नियमावली 2023 pdf Download डायरेक्ट नीचे दिए लिंक से कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए बिहार शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट करें।

BIHAR Vishesh Teacher Niyamawali 2023

बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली pdf 2023 मंत्रीमंडल से पारित Dated- 26.12.2023
बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली / सेवाशर्त pdf 2023
बिहार पंचायत प्रारम्भिक विद्यालय नियमावली 2020
बिहार माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक सेवाशर्त 2020 pdf file
जिला परिषद माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक नियमावली / सेवाशर्त 2020 pdf File
ऑफिसियल वेबसाईट- http://education.bih.nic.in/
नियमावली / सेवाशर्त pdf 2023 टेलीग्राम पर मिल जायेगा.
Telegram link
Whatsapp Channel
Click here
Click here
Bihar High school/ Primary Teacher Nimawali / sevashart pdf Dowload

Bihar Special Teacher Salary 2023

कक्षा 1 से 5 के विशिष्ट शिक्षक एवं मध्य विद्यालय के शारीरिक शिक्षकों के लिए ₹25000 मूल वेतन.

कक्षा 6 से 8 के विशिष्ट शिक्षक के लिए ₹28000 मूल वेतन.

कक्षा 9 से 10 के विशिष्ट शिक्षक के लिए ₹31000 मूल वेतन.

कक्षा 11 से 12 के विशिष्ट शिक्षक के लिए ₹32000 मूल वेतन.

Bihar special teacher salary structure विशिष्ट शिक्षक वेतन
Bihar special teacher salary structure विशिष्ट शिक्षक वेतन

विशिष्ट शिक्षक नियमावली pdf 2023

BIHAR Niyojit TEACHER SEVA SHART 2023 के अनुसार महत्वपूर्ण बिन्दु निम्नवत् है:-

निम्न प्रक्रिया नियमावली 2023 के अनुसार है :-

सभी नियोजित शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक शिक्षक साक्षमता परीक्षा देखकर राज्य कर्मी का दर्जा प्राप्त कर पाएंगे,

  राज्य के पंचायती राज संस्थान एवं नगर निकाय के शिक्षकों की सेवाओं को बेहतर बनाने क लिए  जिला परिषद् माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवा (नियुक्ति, प्रोन्नति, स्थानान्तरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशत) नियमावली 2020 के तहत नियुक्त शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाएगा। उ

नियमावली के द्वारा सेवाशर्त में जो  सुधार किए गए हैं, यह इस प्रकार हैं:-

एच्छिक स्थानांतरण –

विशिष्ट शिक्षक का पद स्थानांतरणनीय होगा.

जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा छात्र-अनुपात को देखते हुए अथवा जनहित में प्रतिबद्धताओं को ध्यान में रखते हुए जिला के अंतर्गत स्थानांतरित किया जा सकेगा.

जिले के बाहर सेवाकाल में दो बार स्थानांतरण करा पायेंगे.

शिक्षक की प्रोन्नति की जाएगी ।

प्रारंभिक शिक्षकों के बेसिक ग्रेड से स्नातक ग्रेड में 50% पदों पर प्रोन्नति का प्रावधान एवं वेतनमान देय  निर्धारित है।

स्नातक ग्रैड से प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति का प्रावधान है, परन्तु प्रधानाध्यापक का वेतनमान निर्धारित नहीं है। साथ ही उक्त प्रोन्नति हेतु वरीयता सूची आदि के निर्धारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत नहीं है।

प्रधानाध्यापक के वेतनमान का निर्धारण वित्त विभाग की सहमति से करते हुए प्रारंभिक शिक्षकों कों के संदर्भ में प्रोन्नति हेतु निर्धारित प्रावधान को लागू करने हेतु प्रशासी भिाग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश अलग से नित किए जाएंगे.

BIHAR NIYOJIT TEACHER SEVA SHART 2020 के तहत अवकाश का लाभ-

पूर्व से स्वीकृत अवकाश के साथ साथ निम्न अवकाश की स्वीकृति दी गई है।

(i) मातृत्व अवकाश, जो वर्तमान में 135 दिनों के लिए देय है, को विस्तारित करते हुए 180 दिनों के लिए दो संतानों के लिए स्वीकृत किया गया है ।

(ii) अब  शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को पितृत्व अवकाश 15 दिनों के लिए प्रथम दो संतानों के लिए दिया जाएगा।

(iii) पितृत्व अवकाश पूर्व से देय नहीं है। इस कोटि के शिक्षकों एवंपुस्तकालयाध्यक्षों को पितृत्व अवकाश 15 दिनों के लिए प्रथम दो संतानों के लिए स्वीकृत किया गया।

(iv) अध्ययन अवकाश : वर्तमान में माध्यमिक/उच्च माध्यमिक शिक्षकों को उनकी 07 वर्षों की सेवा के उपरांत अधिकतम 03 वर्षों के लिए सवैतनिक अध्ययन अवकाश देय है। अब यह अवकाश योगदान के 03 वर्ष की न्यूनतम कालावधि पूर्ण करने के उपरांत देय होगा।

(v) अर्जित अवकाश पूर्व से देय नहीं है। अब शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को दो वर्ष की सेवा के उपरान्त प्रत्येक वर्ष में ग्यारह दिनों का अर्जित अवकाश दिया जाएग, जो अधिकतम  20 दिनों तक लिया जा सकेगा यह Prospective रूप से लागू होगा।

उच्च माध्यमिक विद्यालयों में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अन्तर्गत

नियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान में हो रहे विलम्ब को दूर करने के उद्देश्य से उनके वेतनादि

का भुगतान राज्यान्तर्गत कार्यरत शिक्षकों / पुस्तकालयाध्यक्षों के ही बजटीय शीर्ष से आगामी वित्तीय वर्ष से किया जाएगा।

अनुकंपा की सुविधा –

विशिष्ट शिक्षक नियमावली के अनुसार अनुकंपा के आधार पर सीधी नियुक्ति हो सकेगी.

शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के सेवाकाल में मृत्यु की स्थिति में वर्तनान में आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर शिक्षक के पद पर नियोजन का प्रावधान है। शिक्षक के पद पर नियोजन के लिए शैक्षणिक अर्हता के साथ-साथ प्रशैक्षणिक अर्हता (बी०एड०,डी0एलाएडा) और शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

आश्रितों को नहीं रहने के कारण अनुकंपा के आधार पर शिक्षक के पद पर नियोजन में कठिनाई हो रही है। इस पृष्ठभूमि में, माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय सहायक एवं विद्यालय परिचारी के पद के पर शिक्षक के आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नियोजन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- NTSE SCHOALRSHIP

BIHAR NIYOJIT TEACHER SEVA SHART 2020 pdf Download

क्लिक करें।

BIHAR NIYOJIT TEACHER SEVA SHART/नियमावली 2023 pdf Download यहाँ पढ़ सकेंगे। एवं डाउनलोड भी कर पाएंगे।

Leave a Comment