Bihar Vidyalaya Sahayak Vacancy 2024 Form

Bihar Vidyalaya Sahayak Vacancy 2024 Form

बिहार के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 6421 Vidyalaya Sahayak की भर्ती की जाएगी.

बिहार के राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालयों और प्रोजेक्ट कन्या माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लिपिक के स्थान पर Vidyalaya Sahayak की Bahali की जाएगी.

प्रत्येक विद्यालय में एक विद्यालय सहायक की भर्ती की जाएगी विद्यालय सहायक की भर्ती पंचायत एवं नगर निकाय द्वारा की जाएगी.

लिपिक संवर्ग के पद मरणशील (समाप्त) कर दिए गए हैं इसके बदले विद्यालय सहायक का नियोजन किया जायगा.

 उन्होंने कहा कि सरकार विद्यालय सहायक भर्ती जल्द करेगी, विद्यालय सहायक के पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी का कंप्यूटर प्रशिक्षित होना जरुरी होगा.

Bihar Vidyalaya Sahayak Vacancy details 2024

6421 विद्यालय सहायक के पद सृजित किए जा रहे हैं, विद्यालय सहायक की बहाली होने के बाद स्कूलों की साइबर कैफे वसुधा केंद्र पर निर्भरता कम हो जाएगी.

पंचायत एवं नगर निकाय द्वारा Vidyalaya Sahayak की बहाली की जाएगी.

6421 में से आधी सीटों पर अनुकम्पा के आधार पर बहाली की जाएगी.

लिपिक के पद मरणशील घोषित कर दिए गए हैं इसके स्थान पर सहायक की भर्ती का फैसला लिया गया है.

विद्यालय संबंधित सभी प्रकार के ऑनलाइन फॉर्म, परीक्षा फॉर्म, रजिस्ट्रेशन, एडमिट कार्ड, छात्रवृत्ति, ऑनलाइन एडमिट कार्ड सम्बंधित कार्य विद्यालय सहायक द्वारा कराये जायेंगे.

Navodaya School admission form

Bihar Vidyalaya Sahayak District wise Vacancy list 2024

क्र0जिलाVacancy Details
 1पटना210
 2नालंदा149
 3भोजपुर147
 4बक्सर88
 5रोहतास166
 6भभुआ121
 7गया258
 8जहानाबाद59
 9अरवल33
 10नवादा142
 11औरंगाबाद140
 12मुजफ्फरपुर305
 13सीतामढ़ी184
 14शिवहर44
 15वैशाली232
 16पूर्वी चंपारण341
 17पश्चिमी चंपारण277
 18सारण240
 19सिवान226
 20गोपालगंज185
 21दरभंगा268
 22मधुबनी296
 23समस्तीपुर318
 24सहरसा121
 25सुपोल144
 26मधेपुरा131
 27पुर्णिया208
 28अररिया186
 29किशनगंज117
 30कटिहार202
 31भागलपुर174
 32बांका130
 33मुंगेर65
 34शेखपुरा36
 35लखीसराय75
 36जमुई130
 37खगड़िया96
 38बेगुसराय177
कुल 6421

Bihar Vidyalaya Sahayak Application Form date 2024

कार्यक्रमतिथि
VacancyBihar Vidyalaya Sahayak
Total Vacancy6421
Starting Date of applicationAvailable soon
Last date of applicationAvailable soon
Follow us on TelegramTELEGRAM LINK

फिलहाल जिन उच्च विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर नहीं है वैसे विद्यालय में प्रधानाचार्य के द्वारा किसी भी सहायक शिक्षक से मैट्रिक और इंटर के छात्र/ छात्राओं के नामांकन, पंजीयन, प्रवेश, परीक्षा सम्बंधित कार्य कराये जाते हैं.

साथ ही वसुधा केंद्र द्वारा ऑनलाइन फॉर्म सम्बंधित कार्य कराये जाते हैं.

Vidyalaya Sahayak की Bahali के बाद ऑनलाइन कार्य के लिए शिक्षकों एवं वसुधा केन्द्रों की जरुरत नहीं होगी.

अभी जिन उच्च विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय में सहायक लिपिक नहीं है ऐसे विद्यालयों में ऑनलाइन कार्य, फॉर्म, पंजीयन आदि कार्य करने में परेशानी होती है.

इसी को देखते हुए उच्च विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय सहायक की भर्ती की जा रही है.

Eligibility for Bihar Vidyalaya Sahayak Vacancy 2024

बिहार के हाई स्कूलों में विद्यालय सहायक के लिए न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट के साथ ही कंप्यूटर में 6 का डिप्लोमा होना जरुरी होगा.

High School Vidyalaya Sahayak Selection Process-

उच्च विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय सहायक की भर्ती नगर निगम और जिला परिषद की नियोजन इकाई के माध्यम से की जाएगी.

विद्यालय सहायक के पदों पर भर्ती मैट्रिक, इंटर के अंकों के आधार पर होगी.

FAQs-

Q- Bihar Vidyalaya Sahayak Salary-

Ans- 16500 रूपये मासिक मानदेय 500 रूपये वार्षिक वृद्धि पर भर्ती की जाएगी.

Q- High school Vidyalaya Sahayak total Vacancy .

Ans- 6421 पदों पर विद्यालय सहायक/ लिपिक बहाली की जाएगी.

Q- High school Vidyalaya qualification (Eligibility)

Ans. इंटर एवं कंप्यूटर की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.

Leave a Comment