Bihar Sakshamta Teacher Counselling Date 2024

Sakshamta Counselling documents re-uploading Date

Sakshamta Counselling में शामिल होने वाले अभ्यर्थी Counselling Slot Date & Time Status online Check कर सकेंगे,

13 September 2024 तक आयोजित होने वाली Sakshamta Counselling में Doubtful शिक्षक अभ्यर्थी आवेदन संख्या के माध्यम से अपना स्लॉट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे.

प्रथम सक्षमता काउंसलिंग में 139634 शिक्षक अभ्यर्थियों का काउंसलिंग सफलतापूर्वक हो गया है शेष 33893 अभ्यर्थियों का काउंसलिंग सफलतापूर्वक नहीं हो पाया है.

District Wise Counselling list इस आर्टिकल के माध्यम से चेक कर सकेंगे शिक्षा विभाग ने एक वेब पोर्टल लॉन्च किया है जिसके माध्यम से शिक्षक अपना आवेदन संख्या अंकित कर काउंसलिंग slot का डिटेल्स चेक कर सकेंगे.

Bihar Niyojit Sakshamta Passed Teacher Counselling Date 2024

सभी जिलों से विद्यालयों में रिक्त पदों की सूचना ऑनलाइन अपलोड पोर्टल पर उपलोड किये गए हैं सभी जिलों के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के विद्यालयों की रिक्तियों की संख्या विषयवार / ग्रेडवार अपलोड किये गए हैं.

सक्षमता परीक्षा द्वितीय चरण का आयोजन 23 से 26 अगस्त 2024 को किया गया है.

प्रथम साक्षमता काउंसलिंग के दौरान जिन शिक्षकों की काउंसलिंग किसी कारणवश नहीं हो पाई है ऐसे शिक्षकों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया के लिए विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

प्रथम सक्षमता काउंसलिंग में 139634 शिक्षक अभ्यर्थियों का काउंसलिंग सफलतापूर्वक हो गया है शेष 33893 अभ्यर्थियों का काउंसलिंग सफलतापूर्वक नहीं हो पाया है

काउंसलिंग के लिए सलॉट दोबारा जारी किए जाएंगे.

प्रथम काउंसलिंग के दरमियान 184452 अभ्यर्थी काउंसलिंग में उपस्थित हुए, 3366 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.

10219 अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन हो पाया है लेकिन आधार सत्यापन नहीं हो पाया है.

32 अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं हुआ एवं 239 अभ्यर्थियों का न आधार न ही बायोमेट्रिक का सत्यापन हो पाया है.

124 अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक एवं आधार सत्यापन हुआ है लेकिन प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं हो पाया है.

i -बायोमेट्रिक एवं आधार सत्यापित होने के बावजूद प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं हो पाया है उन्हें दोबारा काउंसलिंग का अवसर दिया जाएगा.

ii- बायोमेट्रिक एवं आधार दोनों सत्यापित हुआ है लेकिन मोबाइल में OTP प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें दोबारा काउंसलिंग का अवसर दिया जाएगा.

iii– जिनका आधार सत्यापित हुआ है लेकिन बायोमेट्रिक का सत्यापन नहीं हुआ है एवं ऐसे अभ्यर्थी जिनका न तो आधार और न ही बायोमेट्रिक सत्यापित हुआ है के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्णय लिया जाएगा.

iv- 10219 ऐसे अभ्यर्थी जिनका काउंसलिंग के दौरान बायोमेट्रिक सत्यापित हुआ है लेकिन नाम, जन्मतिथि में अंतर अर्थात आधार कार्ड के गलत अंकित होने के कारण आधार का सत्यापन नहीं हो पाया है ऐसे शिक्षक अभ्यर्थी को नाम, जन्मतिथि, लिंग, आधार संख्या एवं मोबाइल नंबर के परिवर्तन संबंधित आवंटित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देना होगा.

v – अगर किसी शिक्षक अभ्यर्थी के आधार में अंकित नाम के टाइटल एवं मैट्रिक प्रमाण पत्र में अंकित नाम के टाइटल में परिवर्तन होने के कारण आधार का सत्यापन नहीं हो पाया है ऐसी अभ्यर्थी द्वारा शपथ पत्र प्रस्तुत करने पर आधार सत्यापन किया जाएगा.

vi- 9996 अभ्यर्थी मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाए हैं उन्हें पुण: अवसर प्रदान किया जाएगा.

vii- 96 अभ्यर्थी का प्रमाण पत्र फेक पाया गया है की जांच मुख्यालय स्तर से गठित समिति द्वारा कराई जाएगी.

viii- 23801 अभ्यर्थी जिनका एक या एक से अधिक प्रमाण पत्र संदिग्ध पाया गया है ऐसे अभ्यर्थी को सही प्रमाण पत्र अपलोड करने का अवसर दिया जायेगा.

How to re-upload documents on Sakshamta Portal?

जिनके प्रमाण पत्र संदिग्ध /doubtful में रखे गए हैं वैसे अभ्यर्थी अपना documents दोबारा re-upload करने के लिए Sakshamta Portal https://www.bsebsakshamta.com/login पर visit करेंगे एवं अपना यूजर आईडी, पासवर्ड के माध्यम से login करेंगे.

एवं सही प्रमाण पत्र को दिनांक 09 नवंबर 2024 तक अपलोड कर पाएंगे.

Sakshamta Counselling में शामिल होने वाले अभ्यर्थी Counselling Slot Status check करने के लिए Web Portal पर विजिट करेंगे एवं शिक्षक अपना Application No अंकित कर Find Candidate पर क्लिक करेंगे स्क्रीन पर काउंसलिंग की तिथि एवं समय संबंधित जानकारी उपलब्ध हो जाएगी.

साथ ही सभी अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर SMS के माध्यम से भी Counselling Slot की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.

सक्षमता परीक्षा पास उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष शिक्षकों की काउंसलिंग की प्रक्रिया आवंटित जिले में अक्टूबर के अंत तक प्रारंभ होगी.

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूर्वाह्न 9:00 बजे से प्रारंभ होगी और 5 टाइम स्लॉट में आयोजित होगी-

1st Slot– 9:00 बजे से 10:30 बजे तक

2nd Slot– 10:30 बजे से 12:00 बजे तक

3rd Slot– 12:00 बजे से 1:30 बजे तक

4th Slot– 1:30 बजे से 3:00 बजे तक

5th Slot– 3:00 बजे से 4:30 बजे तक

Niyojit Teacher Sakshamta Pariksha Counselling Process

प्रथम सक्षमता परीक्षा में 1.87 लाख शिक्षकों की के शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक अंक पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी.

काउंसलिंग के उपरान्त अभ्यर्थियों को सॉफ्टवेयर के माध्यम से विद्यालय आवंटित किया जाएगा.

परीक्षा का नाम1st Sakshamta Pariksha 2024
वर्ष2024
Counselling date01 अगस्त 2024 से 13 सितंबर 2024
Doubtful Counselling dateEnd of October 2024
Doubtful & Aadhar Verification Notification Click here
Doubtful Counselling NotificationClick here
Follow us on TelegramTELEGRAM LINK
Sakshamta Teacher Counselling date pdf
Sakshamta Teacher Counselling date pdf

02 August को आयोजित होने वाली Sakshamta counseling /DV List जारी कर दी गई है इस आर्टिकल के माध्यम से लिस्ट को देख पाएंगे साथ ही आधिकारिक वेब पोर्टल पर विजित कर आवेदन संख्या को अंकित कर स्टेटस चेक कर पाएंगे।

ParticularDate
परीक्षा सक्षमता परीक्षा
विभाग बिहार शिक्षा विभाग
काउंसलिंग के शेड्यूल जारी होने की तिथि16.07.2024
काउंसलिंग की तिथि01 अगस्त 2024 से
उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष01.08.2024 से लगातार
माध्यमिक शिक्षक02.08.2024 से लगातार
स्नातक कोटि के सभी विषय के शिक्षक03.08.2024 से लगातार
मूल कोटि Class 1-5 के उर्दू /बांग्ला/ शारीरिक शिक्षक 05.08.2024 से लगातार
मूल कोटि के सामान्य शिक्षक06.08.2024 से लगातार
Sakshamta Counselling Slot Notification 31.07.2024Notification pdf
01.08.2024 Counselling listAll district counselling list
02.08.2024 Counselling List All CategoryAll Districts list
03.08.2024 Counselling List All CategoryAll District list
05.08.2024 Counselling List All CategoryAll districts
06.08.2024 counselling listAll Districts
08.08.2024 counselling listAll Districts
09.08.2024 counselling listAll Districts
10.08.2024 counselling listAll Districts
12.08.2024 counselling listAll Districts
13.08.2024 counselling listAll Districts
16.08.2024 counselling listAll Districts
17.08.2024 counselling listAll Districts
20.08.2024 counselling listAll Districts
23.08.2024 counselling listAll Districts
24.08.2024 counselling listAll Districts
27.08.2024 counselling listAll Districts
29.08.2024 counselling listAll Districts
30.08.2024 counselling listAll Districts
31.08.2024 counselling listAll Districts
All Districts

How to download Sakshamata Counselling Slot by Eshiksha-kosh?

सर्वप्रथम Google पर Eshikshakosh पर शिक्षक अपनी Teacher ID एवं Password के माध्यम से Login करेंगे.

एवं NOTIFICATION पर क्लिक करेंगे, बाएं साइड पर Three Lines पर क्लिक करेंगे एवं Portal Inbox पर क्लिक करेंगे आपके सामने स्क्रीन पर सक्षमता काउंसलिंग की तिथि एवं समय संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी.

सक्षमता पास शिक्षकों काउंसलिंग के समय अभ्यर्थियों को साक्षमता परीक्षा के फॉर्म भरते समय जिन दस्तावेज को अपलोड किया गया है उसी क्रम में वेरिफिकेशन के समय प्रस्तुत करना होगा-

1- मूल जाति प्रमाण पत्र आरक्षित कोटि के उम्मीदवारों के लिए

2-मूल दिव्यांग प्रमाण पत्र

3- मूल आधार कार्ड

4- नियोजन नियुक्ति पत्र (Joining letter)

5- मैट्रिक अंक पत्र/ प्रमाण पत्र

6- इंटर अंक पत्र/प्रमाण पत्र

7- स्नातक अंक पत्र/प्रमाण पत्र (उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए)

8- स्नातकोत्तर अंक पत्र/ प्रमाण पत्र (उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए)

9- D.El.Ed/B.Ed अंक पत्र/ प्रमाण पत्र

10- दक्षता/BTET/STET/CTET प्रमाण पत्र

11- PAN CARD

12- सक्षमता परीक्षा का मूल एडमिट कार्ड

13- अपने बैंक अकाउंट नंबर के साथ Cancelled Cheque /Pass Book की प्रति

14-Passport Size 3 Photo जैसा की सचिन का परीक्षा में शामिल होने के लिए वेबसाइट में अपलोड किया गया था.

क्रमांक 1 से लेकर 11 तक के सभी प्रमाण पत्रों की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति साथ लायेंगे.

Document Verification Notification pdf

Sakshamta Exam Notification pdf 2024

STET Answer key 2024

Q-सक्षमता पास शिक्षक की काउंसलिंग कहां होगी?

Ans- सभी शिक्षकों की काउंसलिंग आवंटित जिला के DRCC में आयोजित की जाएगी.

सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की काउंसलिंग सम्बंधित लगातार जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे इसी लिए लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हम से जुड़े रहे यदि किसी प्रकार का प्रश्न होतो कमेंट के मध्यम से पूछ सकते हैं.

1 thought on “Bihar Sakshamta Teacher Counselling Date 2024”

Comments are closed.