Bihar Sakshamta 3 Online form Date 2024

Bihar Niyojit Teacher 3rd Sakshamta Exam Notification 2024

BSEB Sakshamta Exam के लिए Notification दिनांक 25 नवंबर 2024 को जारी किया जाना था जोकि किसी भी समय जारी हो सकता है.

Bihar Niyojit Teacher 3rd Sakshamta Pariksha Exam online form Date 2024

Sakshamta 3 Exam का आयोजन 26 से 31 December 2024 तक किया जाएगा.

द्वितीय सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा चुका है.

Sakshamta Pariksha के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकेंगे. सक्षमता परीक्षा के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. बिहार के नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा प्राप्त करने के लिए सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है पांच बार सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

Bihar Teacher Sakshamta Exam का आयोजन Bihar School Examination Board द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा.

बिहार प्रारंभिक सक्षमता परीक्षा पाठ्यक्रम एवं परीक्षा पैटर्न बोर्ड द्वारा कर दिया गया है परीक्षा संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आप इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे۔

Bihar Niyojit Teacher Sakshamta Pariksha form Details

सक्षमता परीक्षा के लिए प्रारंभिक में माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत सभी नियोजित शिक्षक आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा लिया जाएगा, सक्षमता परीक्षा सामान्य स्तर के प्राथमिक/ मध्य/ माध्यमिक /उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं.

सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन एवं पाठ्यक्रम सम्बंधित जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.

Bihar Sakshamta Exam Date 2024

Bihar Sakshamta Exam 2024 का आयोजन 26 से 31 December 2024 तक किया जाएगा.

शिक्षकों के पास परीक्षा की तैयारी करने का अच्छा अवसर है, साक्षरता परीक्षा पास करने के बाद बिहार के स्थानीय निकायों में कार्यरत सभी नियोजित शिक्षक राज्य कर्मी का दर्जा प्राप्त करेंगे एवं राज्य कर्मियों को दी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधा इन्हें दी जाएगी.

Bihar Sakshamta Exam Notification pdf 2024
Bihar Sakshamta Exam Notification pdf 2024

Bihar Sakshamta Exam Pattern 2024

सक्षमता परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQs) के 150 प्रश्न होंगे-

प्रश्नों की संख्या150
कुल अंक 150
नेगेटिव मार्किंगNo
Timing 2 घंटे 30 मिनट
Exam typeComputer Based Test

Bihar niyojit teacher sakshamta exam syllabus & Exam Pattern pdf official link
Bihar niyojit teacher sakshamta exam syllabus & Exam Pattern pdf official link

Bihar Sakshamta Pariksha Exam online form Date 2024

परीक्षा का नाम3rd Sakshamta Pariksha 2024
एजेंसीBSEB Patna
वर्ष2024
Notification DateDecember 2024
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि26 November 2024 Available Soon
आवेदन की अंतिम तिथि08 December 2024
last date for Payment
Admit Card
सक्षमता 3 परीक्षा की तिथि26 to 31 December 2024
Sakshamta 3 Notification
2nd सक्षमता विज्ञापनClick here
Notification Click here
Follow us on TelegramTELEGRAM LINK
Follow us on Whatsapp ChannelWhatsapp

Age Limit for Bihar Sakshamta Pariksha-

सक्षमता परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा की कोई बाध्यता नहीं होगी क्योंकि यह परीक्षा सभी कार्यरत नियोजित शिक्षकों के लिए आयोजित की जाएगी विस्तृत जानकारी अधिसूचना के माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे.

Also Read-

Nalanda Open University Admission

Sakshamta Exam Notification pdf 2024

सक्षमता परीक्षा अबेदन फॉर्म pdf

BSEB Sakshamta Exam Application form Last Date

Bihar Sakshamta Exam 2024 के लिए online apply 26.11.2024 से कर सकेंगे.

Bihar Sakshamta Pariksha Application fee

सभी कोटि के अभ्यर्थियों को Sakshamta Exam fee ₹1100 अदा करना होगा.

How to apply for Bihar Sakshamta Pariksha Exam online form 2024?

सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के ऑफिशल वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com/ के माध्यम से कर सकेंगे.

अभ्यर्थी फॉर्म भरते समय विशेष कर पिता /पति का नाम, जन्मतिथि, योगदान तिथि इत्यादि सही से भरा गया है या नहीं इसका मिलान करने के के बाद ही फाइनल सबमिट करें.

सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित करेंगे एवं होम पेज पर मौजूद आवेदन फार्म के लिंक पर क्लिक करेंगे.

दी गई सभी सूचनाओं को भरने के बाद रजिस्ट्रेशन करेंगे-

आवेदक अपना फोटो, हस्ताक्षर आदि विवरण को अंकित करने के बाद सबमिट करेंगे.

अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करेंगे.

शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा आवेदन सबमिट करने के बाद संबंधित जिला के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( DPO स्थापना) के द्वारा वेरिफिकेशन किया जाएगा एवं अंतिम रूप से सबमिट किया जाएगा.

https://www.bsebsakshamta.com/

Bihar Niyojit Teacher Sakshamta Pariksha form link

सक्षमता परीक्षा फॉर्म

Bihar Sakshamta Pariksha Demo Video link

Demo video

Bihar Sakshamta Exam online Practice test link

Practice test link

सक्षमता परीक्षा का फॉर्म भरते समय आवेदक निम्न प्रमाण पत्रों की स्वाबी प्रमाणित प्रति ऑनलाइन अपलोड करेंगे-

आधार कार्ड

मैट्रिक का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र

12th का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र

स्नातक का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र

स्नातकोत्तर का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र

B.Ed/D.El.Ed/B.Lib/अन्य शैक्षणिक का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र

आरक्षित कोटि के आवेदकों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र

TET/CTET/STET प्रमाण पत्र

शैक्षणिक तथा प्रशिक्षणिक प्रमाण पत्र

नियोजन इकाई द्वारा जारी नियुक्ति पत्र

दिव्यांग आवेदकों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र

Photo & Signature Size for Bihar Sakshamta Pariksha-

का फोटो स्कैन किया हुआ साइज 20 कवि से 100 कवि तक एवं आयाम 3.5cm x 4.5 cm होना चाहिए.

आवेदक का हस्ताक्षर स्कीम किया हुआ 10 kb से 50kb तक होना चाहिए.

District allotment after Sakshamta Pariksha

परीक्षा फॉर्म भरते समय शिक्षक अभ्यर्थियों को तीन जिला का विकल्प देना जरूरी होगा, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जिला का आवंटन किया जाएगा, संबंधित जिला द्वारा विद्यालय आवंटित किया जाएगा.

Passing in Sakshamta Pariksha 2024

सक्षमता परीक्षा में पास (उत्तीर्ण) होने के लिए निम्नानुसार अंक प्राप्त करना जरूरी होगा-

CategoryQualifying marks
सामान्य 40%
वर्ग पिछड़ा वर्ग -BC36.5%
अति पिछड़ा वर्ग EBC34%
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (SC/ST)32%
महिला एवं दिव्यांग32%

Bihar Sakshamta Pariksha Admit Card date 2024

बिहार बोर्ड द्वारा Sakshamta Exam Admit Card online जारी कर दिया गया है जिसे शिक्षक अभ्यर्थी online download कर सकेंगे.

सक्षमता परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित करना होगा अभ्यर्थी अपना यूजर आईडी एवं पासवर्ड अंकित कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.

Sakshamta Pariksha Admit Card पर QR Code अंकित होगा इसलिए कोई भी अभ्यर्थी एडमिट कार्ड से किसी प्रकार का छेड़छाड़ नहीं कर पाएंगे.

परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड पर वीक्षक / केन्द्राधीक्षक का हस्ताक्षर एवं मोहर लगेगा, अभ्यर्थी को Orginal Admit card सुरक्षित रखना जरूरी होगा माल एडमिट कार्ड गुम होने की स्थिति में शिक्षक अभ्यर्थी को दोबारा क्षमता परीक्षा देना होगा.

परीक्षा समाप्ति के बाद मूल एडमिट कार्ड शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा संबंधित जिला के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को समर्पित करना जरूरी होगा जिसके आधार पर DPO स्थापना द्वारा अभ्यर्थी का Thumb एवं Iris Recognition काम मिलान किया जाएगा.

Bihar Sakshamta Exam Helpline No-

सक्षमता परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की सहायता के लिए बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर प्रश्न पर कर सकते हैं- 9546114508 एवं 8859764188

Email id- sakshamtapariksha@gmail.com पर मेल कर सकते हैं.

Q- Bihar Niyojit Teacher Sakshamta Exam form Last Date.

Ans- Bihar 3rd Sakshamta Pariksha form apply के लिए नोटिफिकेशन 25 नवंबर 2024 को जारी किया जाएगा.