CSBC Bihar Police Constable Application form Date 2025
Bihar Police Constable Recruitment 2025 Notification released कर दिया गया है.
Bihar Police Constable के 19838 पदों पर भर्ती की जाएगी बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की भर्ती की जायेगी.
Bihar Police Sipahi Bharti 2025 के लिए online apply 18 March 2025 से प्रारंभ होगी.
Bihar Police Constable Recruitment 2025 के लिए online apply दिनांक 18 अप्रैल 2025 तक कर सकेंगेकर सकेंगे.
केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा सिपाही के पदों पर आवेदन लिए जाएंगे।
BIHAR POLICE CONSTABLE के पदों पर भर्ती की जाएगी आवेदन करने के लिए केन्द्रीय चयन पर्षद की ऑफिसियल वेबसाईट http://www.csbc.bih.nic.in/ पर विज़िट करें।
सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए इंटर परीक्षा पास या बिहार राज्य मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण पत्र या बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री /प्राचार्य प्रमाण पत्र प्राप्त अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
विज्ञापन जारी होने के बाद इच्छुक अभ्यर्थी CBSC BIHAR POLICE CONSTABLE Recruitment के लिए Online Apply कर सकते हैं।
CSBC Bihar Police Sipahi Bharti Online form 2025
BIHAR POLICE CONSTABLE के लिए अप्लाइ करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर विजिट करें।
होम पेज पर “Click here to submit your online application” पर क्लिक करें।
अब आपके सामने आवेदन करने के लिए पेज खुल जाएगा।
सटेप-1 सबसे पहले रेजिस्ट्रैशन करें।
सटेप- 2 BIHAR POLICE CONSTABLE के लिए आवेदन फॉर्म भरें।
सटेप-3 आवेदन की स्थित जानें।
Registration Process-
Registration पर क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन भरने संबंधित दिशा निर्देश आजाएगा इसे पढ़ लें।
फिर “घोषणा” पर टिक कर “Proceed to REGISTRATION & PAYMENT” पर क्लिक करें।
अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आवेदक का नाम, नागरिकता, मोबाईल नंबर, ईमेल, कोटि, लिंग, जन्म तिथि अंकित कर PROCEED पर क्लिक करें।
PAYMENT-
अब आपको आवेदन शुल्क ऑनलाइन पेमेंट करें।
CSBC Bihar Police Constable Vacancy Online form 2025
विज्ञापन संख्या | 01/2025 |
Starting date of application | 18.03.2025 |
Last date of application | 18.04.2025 |
ऑफिसियल वेबसाईट | www.csbc.bih.nic.in/ |
Notification pdf | Click here |
Online Application Direct link |
CSBC Bihar Police Constable Total Vacancy-
BIHAR Police Constable के लिए पदों की संख्या 19838
महिला अभ्यर्थी के लिए 35% पद आरक्षित है.
UR 7935
आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी (EWS) के लिए 1983
SC अभ्यर्थी के लिए 3174
ST अभ्यर्थी के लिए 199
EBC अभ्यर्थी के लिए 3571
BC` अभ्यर्थी के लिए 2381
BCW महिला अभ्यर्थी के लिए 595
Age limit For CSBC Bihar Constable
सभी उमीदवार के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है।
आरक्षित कोटि के अभ्यर्थी को अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है ।
BC/EBC पुरुष के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए।
BC/EBC महिला के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।
ST/SC महिला, पुरुष के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
अभ्यर्थी की उम्र की गणना 10th या समकक्ष परीक्षा के प्रमाण पत्र में अंकित तिथि के आधार पर की जाएगी।
Bihar Police Bharti Qualification-
CSBC Police Constable Vacancy के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना अनिवार्य है या बिहार राज्य मदरसा बोर्ड से मौलवी पास या संस्कृत बोर्ड से शास्त्री (अंग्रेजी सहित) या अचार्य (अंग्रेजी रहित).
Bihar Police Sipahi Seat Reservation
कोटि | आरक्षण |
कोटिवार आरक्षण गृह रक्षक | 50% |
क्षैतिज आरक्षण महिलाओं के लिए | 35% |
खिलाड़ियों के लिए आरक्षित पद | 01% |
ट्रांसजेंडर ओं के लिए आरक्षित पद | 56 |
BIHAR POLICE CONSTABLE SALARY-
BIHAR POLICE CONSTABLE Selection Process
BIHAR POLICE CONSTABLE के लिए चयन लिखित परीक्षा एवं शारीरिक परीक्षा के आधार पर होगा।
- प्रथम चरण- लिखित परीक्षा -फाइनल मेरिट लिस्ट
- द्वितीय चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा
- द्वितीय चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा
CSBC Bihar Police Sipahi Exam Syllabus
लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की दसवीं कक्षा अथवा समकक्ष स्तर का होगा.
लिखित परीक्षा में 1- हिंदी 2-अंग्रेजी 3-गणित 4- सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल,नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र ) 5-विज्ञान (भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान) 6- सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामले से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे.
आवेदन शुल्क-
एससी/ एसटी एवं बिहार के सभी कोटि की महिला अभ्यर्थी के लिए ₹180.
शेष सभी कोटि के अभ्यर्थी के लिए 672 रुपए.