Bihar Minority School Admission Form 2025

Bihar Minority School Online Admission form 2025 link

Minority School Kishanganj & Darbhanga में Class 9th & 11th Admission के लिए online apply दिनांक 17.02.2025 से 05.03.2025 तक कर सकेंगे.

Bihar Minority School Entrance Exam 2025 का आयोजन 23.03.2025 को किया जाएगा.

बिहार में अल्पसंख्यक विद्यालय कक्षा 9वीं एवं 11वीं में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है इच्छुक विद्यार्थी आवासीय विद्यालय में वर्ग 9 एवं वर्ग 11 में नामांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे, विद्यार्थियों का नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

बिहार के 2 जिले किशनगंज एवं दरभंगा में स्थापित आवास विद्यालय में नामांकन के लिए अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन, पारसी) के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.

अल्पसंख्यक स्कूलों में नामांकन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

Bihar Minority School Admission Form Schedule 2025

ActivityDates
Session2025-26
SchoolBihar Minority School Kishanganj & Darbhanga
last date of Online application17.02.2025 to 05.03.2025
Date of Admit Card07.03.2025 to 09.03.2025
Entrance Exam date 202423.03.2025
Date of Result08.04.2025
Counselling Date
Admission date15.04.2025 to 17.04.2025
Commencement of Classes21.04.2025

Bihar Minority School Admission Fee-

अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं से नामांकन शुल्क नहीं लिया जाएगा.

Bihar Minority School Counselling Merit list

Minority School Kishanganj & Darbhanga में Class 9th & 11th Counselling के लिए Merit list 08.04.2025 को जारी की जायेगी. मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में दिनांक 15.04.2025 to 17.04.2025 एडमिशन ले सकेंगे.

9th Class Merit listClick here
11th Class Arts Merit listClick here
9th Class Science Merit listClick here
Qualification for Bihar Minority School Admission

छात्र-छात्रा अल्पसंख्यक समुदाय का हो.

अभ्यार्थियों की अधिकतम पारिवारिक वार्षिक आमदनी 6 लाख रुपए होनी चाहिए छात्र-छात्रा वर्ग-9 में नामांकन के लिए अधिकतम आयु 16 वर्ष एवं वर्ग-11 में नामांकन करें 18 वर्ष होनी चाहिए.

विद्यार्थियों का नामांकन के लिए 100 अंकों की ऑब्जेक्टिव प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी.

50% सीटें बालिकाओं के लिए आरक्षित हैं, बालक, बालिकाओं दोनों वर्गों में 75% सीटें ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए आरक्षित होंगी.

How to apply for Bihar Minority School Admission Form 2025?

बिहार के दो जिलों किशनगंज एवं दरभंगा में अल्पसंख्यक वर्ग के बालक/ बालिका के लिए छात्रावास के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

अल्पसंख्यक वर्ग के बालक/ बालिकाओं के लिए संचालित छात्रावास में स्वीकृत छात्रबल के विरुद्ध रिक्त हुए सीट पर नामांकन के लिए आवेदन किया जा सकता है.

आवेदन फॉर्म ऑनलाइन के माध्यम से भरे जाएंगे.

Bihar Minority School Class 9th & 11th Admission download करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/minoritywelfare/CitizenHome.html पर विजिट करें.

एवं Minority School application form के लिंक पर क्लिक करें.

आवेदन फार्म को भरने के बाद अपना जिला के अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में रजिस्टर डाक या हाथों-हाथ अंतिम तिथि तक जमा कर प्राप्ति रसीद प्राप्त करेंगे.

कक्षा 9 प्रवेश के लिए प्रपत्र संख्या-1 एवं कक्षा 11वीं एडमिशन के लिए पत्र संख्या -2 के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे.

Bihar Minority School Entrance Test Date 2025

Minority School Entrance Test का आयोजन दिनांक 23 March 2025 को किया जाएगा.

Bihar Minority School Admission Fee-

Cass -9th & 11th Admission form pdf

Bihar Minority School Entrance Test Date 2025
Bihar Minority School Entrance Test Date 2025
Required Documents-

परिवेश कक्षा का अंक पत्र/प्रमाण पत्र

निवास प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र (पारिवारिक वार्षिक आया अधिकतम 6 लाख होनी चाहिए.)

जाति प्रमाण पत्र (अगर हो)

आधार कार्ड

बैंक पासबुक की छाया प्रति

आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो-3 प्रति

सभी दस्तावेज की छाया प्रति की स्व-अभिप्रमाणित कर 3 फोटो के साथ आवेदन को जमा करेंगे.

Minority School Entrance Exam Pattern
Bihar Minority School Application Form 2024
Bihar Minority School Application Form
Bihar Minority Hostel list

बिहार के दो जिले दरभंगा एवं किशनगंज अल्पसंख्यक विद्यालय के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

अल्पसंख्यक विद्यालय में दी जाने वाली सुविधाएं

कक्षा 11 में विज्ञान एवं आर्ट संकाय में नामांकन किया जाएगा.

समुदाय के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए मानसिक, शारीरिक, सामाजिक एवं भावनात्मक रूप से सक्षम बनाने का उद्देश्य.

कक्षा 9 से वर्ग 12 तक की पढ़ाई की व्यवस्था.

आवासीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं को निशुल्क नामांकन के साथ फ्री आवासन जिसमें भोजन, वस्त्र, दवा, पुस्तक आदि की आधुनिक सुविधा दी जाती है.

आधुनिक प्रयोगशाला की सुविधा उपलब्ध है

उच्च माध्यमिक कक्षाओं में PCM, PCB, Arts आदि विषयों के पठन-पाठन की सुविधा उपलब्ध है.

Leave a Comment