Bihar Madrasa Science Teacher Vacancy 2024 | Madrasa Vigyan Shikshak Application form Date

Bihar Madrasa Science Teacher Vacancy 2024 Application form Date

Bihar के Sarkari Madrasa में 3381 Science Teacher की भर्ती प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी थी पुन: बहाली प्रक्रिया जल्द प्रारम्भ हो सकती है.

1128 मदरसों में 3381 Science Teachers की बहाली का शेड्यूल 2019 में जारी किया गया था, मगर पटना हाईकोर्ट में मुकदमा दर्ज होने के बाद बहाली की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी।

Bihar Madrasa Vigyan Shikshak के लिए online apply लिया जा सकता है अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे.

 पूर्व से नियुक्त 412 साइंस शिक्षकों का वेतन 6000/ रुपये से बढ़ाकर के 25000/ रुपये किए जाएंगे।

 बिहार मदरसा बोर्ड ने Science Teacher की Bahali के लिए केंद्रीय शिक्षा विभाग के समक्ष बजट बनाकर पेश किया है केंद्रीय शिक्षा विभाग के आदेश पर बिहार के मदरसों में Science Teachers की बहाली की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

SPQEM मंसूबा के तहत बिहार के तमाम मदरसों में 3-3 साइंस शिक्षकों की बहाली करने का प्रावधान है। जिस पर विभाग द्वारा तैयारी चल रही है.

बिहार के मदरसों में 412 साइंस शिक्षक कार्यरत हैं, जिन्हें अभी ₹6000 प्रति माह वेतन दिए जा रहे हैं।

बिहार के कुल 4000 मदरसों में 3-3  साइंस शिक्षक के पद पर भर्ती की जाएगी.

11588 साइंस शिक्षकों के पद रिक्त हैं जिस पर बहाली के लिए बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाना है.

 जिसमें से 412 शिक्षक पहले बहाल किए जा चुके हैं शेष 11588 विज्ञान विज्ञान शिक्षक नियुक्त किये जायेंगे। वर्ष 2019 में 3381 विज्ञान शिक्षकों की बहाली शुरू की गई थी हाई कोर्ट पटना में मामला जाने के बाद स्थगित कर दी गई थी।

2019 में 3381 विज्ञान शिक्षकों की बहाली शुरू की गई थी।

1128 मदरसों में 3381 Science Teachers की बहाली का शेड्यूल 2019 में जारी किया गया था, मगर पटना हाईकोर्ट में मुकदमा दर्ज होने के बाद बहाली की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी।

मदरसा बोर्ड सभी मदारिस में रिक्त पदों पर Science Teachers की बहाली करने जा रहा है।

Bihar Madrasa Science Teachers Salary-

पूर्व से बहाल विज्ञान शिक्षकों को 6000/ रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जा रहा है।

मदरसा बोर्ड 412 बहाल Science Teacher का वेतन 6000 से बढ़ा कर 25000 प्रतिमाह करने के लिए बजट बनाकर केंद्रीय शिक्षा विभाग को भेजा गया है.

प्रत्येक मदरसा में 3-3 Science Teacher बहाल होंगे-

2019 में जारी शेड्यूल के अनुसार 1127 केटेगरी के मदरसों में 3-3 विज्ञान शिक्षकों की नियुक्ति की जानी थी, मदरसा बोर्ड द्वारा 3381 साइंस शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दिया है।

मदरसा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, फॉर्म के साथ-साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र 10th एवं I.Sc/ B.Sc/IT/BCA की स्व-अभिप्रमाणित सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा।

Bihar Madrasa Science Teacher Vacancy Application Process-

Madrasa Science Teacher के लिए apply official website के माध्यम से लिए जायेंगे।

Bihar Madarsa Vigyan Shikshak Category-

केमिस्ट्री, बायोलॉजी और फिजिक्स विषयों के 3 शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन लिए जायेंगे.

Madrasa Science Teacher Qualification-

मदरसा विज्ञान शिक्षक के लिए B.Sc/IT/BCA /B.Tech शैक्षणिक योग्यता धारी अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।

7 thoughts on “Bihar Madrasa Science Teacher Vacancy 2024 | Madrasa Vigyan Shikshak Application form Date”

  1. Apply ka date 17-08-2024 se 31-08-2024 Tak hai to Aaj 18 August hogaya hai link activate huwa hai ya nhi link kha milega apply karne ke liye sir

    Reply

Leave a Comment