Bihar Kachahari Sachiv Application form 2025
Bihar Gram Kachahari Sachiv 2025 के लिए Application form भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है.
Gram Kachahari Sachiv के 1583 पदों पर भर्ती के लिए online apply कर सकेंगे.
ग्राम कचहरी सचिव भर्ती 2025 संबंधित संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे.
Gram Kachahari Sachiv भर्ती के लिए Online apply 29 जनवरी 2025 तक कर सकेंगे.
बिहार के पंचायती राज विभाग के अंतर्गत 1583 ग्राम कचहरी सचिव नियुक्त किए जाएंगे। संविदा के आधार पर ग्राम कचहरी सचिव के पदों पर नियुक्त अभ्यर्थियों को प्रतिमाह ₹6000 मानदेय दिए जाएंगे.
इंटर या समकक्ष अर्हता धारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.
Bihar Gram Kachahari Sachiv Apply online 2025
पद | Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025 |
विभाग | पंचायती राज विभाग |
राज्य | बिहार |
पदों की संख्या | 1583 |
Notification | released |
Last date of Application | 29.01.2025 |
Panchayat Sachiv Recruitment 2025 | Notification pdf |
How to apply for Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025?
ग्राम कचहरी सचिव भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://ps.bihar.gov.in/ पर विजिट करें.
विज्ञापन Gram Kachahari Sachiv के ऊपर क्लिक करें एवं Link for apply पर क्लिक करें.
सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें.
फिर प्राप्त यूजर आईडी, पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करें.
संपूर्ण जानकारी को सबमिट करने के बाद आवेदनशील का भुगतान ऑनलाइन करेंगे, एवं अभ्यर्थी आवेदन फार्म का का प्रिंट आउट कर अपने पास सुरक्षित रख लें.
Gram Kachahari Sachiv Salary
Rs. 6000/ per month
Gram Kachahari Sachiv Selection Process
अभ्यर्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा, स्नातक पास को 10% एवं स्नातकोत्तर अभ्यर्थी को 20% अंकों की अधिमानता दी जायेगी.
FAQs-
Q- Gram Kachahari Sachiv Vacancy application last date 2025?
Ans- Gram Kachahari Sachiv Vacancy के लिए apply 29.01.2025 तक कर सकते हैं.