Bihar Jamin Survey 2024 Date

Bihar Jamin Survey 2024 Date

Bihar Bhu Survey 2024 online Report

Bihar Jamin Survey की प्रक्रिया युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दी गई है, बिहार में विशेष भू सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, भू सर्वेक्षण के लिए बड़े पैमाने पर बिहार विशेष सर्वेक्षण अमीन, कानूनगो, लिपिक एवं भू सर्वेक्षण बंदोबस्त अधिकारी की भर्ती की गई है.

20 अगस्त 2024 के बाद बिहार सभी 45000 गाँव में सर्वे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

बिहार विशेष सर्वेक्षण के कार्य आधुनिक प्रौद्योगिकी के प्रयोग से किया जाएगा जिसके आधार पर आधुनिक तकनीक से निर्मित मानचित्र का डिजिटल प्रारूप तैयार किया जाएगा एवं सर्वेक्षण की पूरी प्रक्रिया सॉफ्टवेयर के माध्यम से की जाएगी एवं Land survey की संपूर्ण रिपोर्ट ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी जहां से कभी भी ऑनलाइन के माध्यम से देखा जा सकता है.

Bihar Jamin Survey का कार्य दो चरणों में किया जाना है प्रथम फेज में कल 20 जिलों का कार्य चल रहा है जबकि दूसरे फेज में 18 जिलों में Bhu Survey का कार्य प्रारंभ हो चुका है.

Bihar Bhu Survey Benefits

भू संबंधित रिकॉर्ड्स का डिजिटलीकरण, जमीन संबंधित सारे रिकॉर्ड ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध होंगे जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति कहीं से भी ऑनलाइन जमीन संबंधित संपूर्ण विवरण को देख सकेगा.

जमीन संबंधित विवादों का निराकरण- जमीन के बंटवारे में आसानी, धोखाधड़ी कर दूसरे की जमीन के विक्रय पर रोक, आदि विवादों में कमी आ जाएगी.

भू अधिग्रहण में पारदर्शिता-आवश्यकता अनुसार भू का संपूर्ण विवरण उपलब्ध होगा.

जमीन के क्रिय- विक्रय में आसानी- जमीन के क्रिय विक्रय में आसानी होगी, कोई भी व्यक्ति भू के क्रिय में धोखाधड़ी का शिकार होने से बच सकेगा.

Bihar Jamin Survey 2024 Date

बिहार में बड़े पैमाने पर विशेष भू सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है, यह कार्य डिजिटल रूप से किया जा रहा है, विशेष सर्वेक्षण के बाद जमीन का पूरा विवरण ऑनलाइन सॉफ्टवेयर पर उपलब्ध होगा.

दूसरे फेस का काम अगस्त में प्रारंभ कर दिया गया है, विभिन्न जिलों से वह सर्वेक्षण संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दिया गया है जिसमें भू संरक्षण संबंधी संपूर्ण विवरण उपलब्ध कराया गया है, भू सर्वेक्षण संबंधित अधिक जानकारी के लिए जिला समाहर्ता, संबंधित प्रखंड एवं पंचायत से संपर्क किया जा सकता है.

मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत सर्वेक्षण के लिए 1680 राजस्व ग्रामों का उद्घाटन 05 अगस्त 2024 को किया गया है जिसमें खतियानी विवरण का संधारण एवं रैयतों से स्व घोषणा एवं वंशावली की प्राप्ति 16 अगस्त 2024 से 15 सितंबर 2024 तक की जाएगी.

ग्राम सभावार वंशावली का सत्यापन 16 सितंबर से 30 सितंबर 224 तक किया जाएगा.

त्रिसिमाना एवं ग्राम सीमा ने सीमा का निर्धारण एवं खेसरावार सत्यापन 01 अक्टूबर 2024 से 31 अक्टूबर 2024 तक किया जाएगा.

इसी प्रकार अन्य जिलों में भी सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है, सभी आंचल में स्थापित सर्वेक्षण शिविर कार्यालय में सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त प्राधिकारी, सर्वेक्षण कानून एवं लिपिक के एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन की नियुक्ति की गई है. सर्वेक्षण शिविर से संपर्क अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Bihar land Survey 2024 Notification

Land Survey Notification pdf

Leave a Comment