Bihar Inter 1st Merit list 2024 Date link

BIHAR OFSS Inter Merit list 2024 Released-

OFSS Bihar Inter 1st Merit list 2024 08.07.2024 को released की गयी थी.

BSEB 11th 3rd Merit list 05.08.2024 को जारी कर दी गयी है तृतीय सूची के आधार पर नामांकन 05.08.2024 से 08.08.2024 तक आवंटन कॉलेज में ले सकेंगे.

तीसरी सूची के आधार पर नामांकित अभ्यर्थियों की सूची 9 अगस्त तक अपडेट की जाएगी.

BSEB 12th Spot Admission के तहत नामांकन दिनांक 18.08.2024 तक ले सकेंगे.

Spot Admission list संबंधित कॉलेज द्वारा 14 अगस्त 2024 को जारी की गयी थी.

BSEB 11th 2nd Merit list 26 July 2024 को जारी की गयी थी दूसरी सूची के आधार पर नामांकन 30 जुलाई 2024 तक लिए गए थे.

जिनका द्वितीय सूची में नाम नहीं है वे 26 से 30 जुलाई 2024 तक नया विकल्प भर सकेंगे.

11th 1st Merit list के आधार पर अभ्यर्थी 19 July 2024 तक अपना Admission संबंधित कॉलेज में ले सकेंगे.

नामांकन कराने से पूर्व ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 11th Intimation letter Download कर सकेंगे.

जो विद्यार्थी पहली सूची में स्कूल आवंटन से संतुष्ट नहीं है वह स्लाइड अप विकल्प का प्रयोग कर सकेंगे, बोर्ड के अनुसार कोई विद्यार्थी आवंटित स्कूल से संतुष्ट नहीं है तो दूसरा स्कूल या संकाय चुनना चाहता है तो Slide up का विकल्प ले सकेंगे इसके लिए उन्हें जो स्कूल आवंटित किया गया है वहां नामांकन लेना होगा फिर स्लाइड अप का प्रयोग कर सकेंगे.

OFSS BIHAR Inter Admission Slide up date 2024
इंटर नामांकन के लिए Slide up कैसे करेंगे?

नामांकन के पश्चात बेहतर विकल्प (slide Up) के लिए इच्छुक विद्यार्थी सबसे पहले प्रथम चयन सूची के आधार पर आवंटित विद्यालय में नामांकन कराएंगे.

ओएफएसएस की वेबसाइट https://www.ofssbihar.org/ पर लॉगिन करेंगे.

एवं Slide up ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तथा वेबसाइट पर Slide up हेतु सहमति देंगे.

यहां ना कोई विद्यालय बदल पाएंगे ना कोई नया संस्थान जोड़ सकते हैं.

Slide up करने का विकल्प उन्हीं को मिलेगा जो प्रथम सूची में आवंटित विद्यालय में नामांकन करा लेंगे.

11th मे 2nd & 3rd Merit list के आधार पर संबंधित कॉलेज में नामांकन ले पाएंगे।

अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल देखें-

Bihar Board ने Intermediate Admission Merit list के आधार पर नामांकन लेगा .

2nd & 3rd Merit list के आधार पर नामाकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद Spot Admission का अवसर दिया जाएगा.

Intimation Letter 2024

1-स्पॉट एडमिशन के लिए जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं सर्वप्रथम उसकी रिक्तियों की संख्या देख लें.

2- फिर OFSS वेबसाइट पर विजिट कर Barcode/Reference No अंकित कर स्पॉट नामांकन के लिए अपना आवेदन पत्र प्रिंट आउट कर लें.

3-जिन जिन संस्थान में नामांकन के लिए फॉर्म जमा करना चाहते हैं दिनांक 12 अगस्त से 13 अगस्त तक जमा कर सकेंगे.

4-संबंधित संस्थान द्वारा स्पॉट एडमिशन की सूची 14 अगस्त 2024 को जारी की जाएगी, चयनित कॉलेज में विद्यार्थी को दिनांक 14 अगस्त से 17 अगस्त 2024 तक नामांकन लेना होगा.

bihar Board Inter 2024 Admission Process date

Bihar Board Inter 2024 Admission Process

OFSS BIHAR के माध्यम से ONLINE Application के बाद अभ्यर्थी द्वारा दिए गए विकल्प एवं मेरिट के आधार पर कॉलेज वार एवं कोटिवार Merit list जारी कर दी गई है.

जिसके आधार पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

उमीदवार को कब किस कॉलेज/संस्थान में नामांकन के लिए जाना है इसकी सूचना मोबाईल तथा E-Mail के माध्यम से दी जाएगी।

अगर इसके बाद भी सीट खाली रह जाती है तो समिति द्वारा दूसरी Merit list जारी की जाएगी।

जरूरत पड़ने पर तीसरी Combined Merit list भी जारी की जाएगी।

OFSS BIHAR Inter Intimation Letter download

OFSS BIHAR की वेबसाईट पर चयन सूची उपलब्ध रहेगी एवं आवेदक सिलेक्शन से संबंधित INTER Intimation Letter भी डाउनलोड कर पाएंगे।

आवेदक को मोबाईल / E-mail के माध्यम से सूचना मिलने के बाद ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट कर Intimation Letter डाउनलोड कर प्रिन्ट आउट निकाल लें।

एवं चुने कॉलेज / महाविद्यालय में अपना नामांकन सुनिश्चित कर लें।

बिहार इन्टर चयन सूची आने के बाद दाखिला कैसे कराएँ।

आवेदक का नाम दिए विकल्प के अनुसार विद्यालय/ महाविद्यालय में आ जाता है तो वह संबंधित कॉलेज में नामांकन ले सकता है।

Intimation Letter में दिए गए उल्लेख के आधार पर निर्धारित डेट, समय में नामांकन के लिए संबंधित कॉलेज पहुँचें। ।

जांच के लिए अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों/ अभिलेखों को साथ में ले जाएं। संबंधित कॉलेज में निर्धारित नामांकन शुल्क नगद या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम याद करना होगा।

पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो एवं अन्य प्रमाण पत्र जमा करने होंगे।

अधिक जानकारी संबंधित कॉलेज से ली जा सकती है।

Required Documents for BSEB Inter Admission

10th अंक पत्र

10th मूल प्रमाण पत्र/प्रवजन प्रमाण पत्र

विद्यालय परित्याग पत्र

आचरण प्रमाण पत्र

पासपोर्ट फोटो पाँच अदद

निवास प्रमाण पत्र

नामांकन फॉर्म

मेरिट लिस्ट

मोबाईल नंबर
 ईमेल आईडी

जाति प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र

नामांकन शुल्क

Migration Certificate अन्य बोर्ड के लिए ।

Bihar Inter Merit list 2024 Date

EventDate
Ofss Bihar INTER 1st Merit list 2024 released on 08 July 2024 11:00 am
Session2024-26
1st Selection list date 08 July 2024
1st Selection list के आधार पर नामांकन की अंतिम तिथि 08 July 2024 to 19 July 2024
2nd Merit list date26.07.2024
Last date of Admission through 2nd list26.07.2024 to 30.07.2024
3rd Merit list releasing date05.08.2024
Last date of Admission through 3rd Merit list05.08.2024 to 08.08.2024
शिक्षण संस्थान द्वारा पोर्टल पर अपडेट करने की अंतिम तिथि31.07.2024
नामांकन के बाद Slide up की तिथि 26.07.2024 to 30.07.2024
जिनका चयन द्वितीय सूची में नहीं होता है उनके लिए नया विकल्प भरने की तिथि 26 July 2024 to 30 July 2024
Spot Admission list13.08.2024
Submission of Spot Admission Date12.08.2024 to 22.08.2024
नामांकित अभ्यर्थियों का ऑनलाइन अपडेशन 23.08.2024
OFSS Bihar Official websiteClick Here
Follow us on TELEGRAM TELEGRAM CHANNEL
OFSS 11th Admission form

Bihar Inter Merit list 2024 notification pdf
Bihar Inter Merit list 2024 notification pdf

Notification pdf 2024

Bihar Inter Admission /Merit list link 2024

BSEB 11th 3rd Admission List 2024

1st Cut off 2024

OFSS Bihar Inter 2nd Merit list 2024 link

2nd Merit list

IHAR Board Inter Admission District wise College list –

11th Class Admission के लिए District wise College list देख सकते हैं अभ्यर्थी Inter के लिए आवेदन करने से पहले कॉलेज लिस्ट को अवश्य देख लें एवं अपनी रुचि के अनुसार आवेदन के समय college विकल्प चुनें।

BSEB INTER District wise College list देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Bihar 11th 3rd Merit list admission last date 2024-

Bihar Board Inter 3rd Admission list के आधार पर 08 August 2024 तक एलॉटेड स्कूल में Admission ले सकेंगे.