Bihar Haj Bhawan 70th BPSC free Coaching Form 2024 Date-
70th BPSC free Coaching Form 2024 released कर दिया गया है.
Bihar Haj Bhawan Patna ने BPSC 70th Civil Service free Coaching के लिए Form जारी कर दिया है.
बिहार अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तहत Minority coaching मंसूबा के तहत हज भवन कोचिंग व गाइडेंस प्रोग्राम के तहत 70th BPSC PT Coaching के लिए Form भरने के लिए अधिसूचना जारी किया गया है.
अल्पसंख्यक वर्ग के योग्य उमीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर BPSC प्रारंभिक परीक्षा की Preparation के लिए फॉर्म भर सकते हैं.
पूर्व में बीपीएससी या अन्य राज्यों के लोकसभा आयोग /बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के साक्षात्कार, प्रारंभिक या मुख्य परीक्षाओं में से किसी में भी सफल हुए हैं उन्हें बिना प्रवेश परीक्षा के सीधे पूर्व के प्रदर्शन के आधार पर ही एडमिशन दिया जाएगा.
BPSC 70th Prelims Exam Coaching के लिए फॉर्म 10.09.2024 तक भरा जायेगा.
बिहार लोक सेवा आयोग की BPSC PT Exam की तैयारी के लिए नि:शुल्क आवासीय कोचिंग (free Coaching) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
बिहार सरकार की अल्पसंख्यक कोचिंग अंतर्गत हज भवन कोचिंग एवं मार्गदर्शन कोषांग द्वारा BPSC PT Exam की free Coaching (आवासीय) कार्यक्रम के लिए इच्छुक उमीदवार ऑनलाइन Apply कर सकते हैं।
BPSC free Coaching के लिए Online Apply किया जा सकता है.
इस कोचिंग कार्यक्रम में केवल BPSC, SSC, Banking, Police, UGC NET,CTET की नि:शुल्क कोचिंग के लिएअल्पसंख्यक वर्ग उमीदवार ही अप्लाइ कर सकते हैं।
प्रवेश परीक्षा के आधार पर उमीदवारों का चयन किया जाएगा।
Bihar Haj Bhawan BPSC Prelims free Coaching Preparation-
BIHAR MINORITY DEPARTMENT द्वारा बिहार हज भवन को नोडल एजेंसी बनाया गया है जहां अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है.
बीपीएससी, एसएससी, पुलिस आदि परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है.
हज भवन पटना कोचिंग डिपार्टमेंट BPSC कंपीटेटिव एक्जाम की तैयारी का प्रबंधन किया जाता है,कोचिंग में STUDY MATERIAL, TEST SERIES, INTERNET, ONLINE STUDY और आवासीय कोचिंग की फ्री व्यवस्था मिलती है।
Bihar Haj Bhawan BPSC free Coaching application Form 2024
इवेंट्स | तिथि |
Last date of BPSC PT free Coaching Application form | 10.09.2024 |
admit card downloading date | 12.09.2024 से 14.09.2024 तक |
BPSC PT free Coaching Exam Date | 15.09.2024 |
BPSC PT free Coaching Result Date | 18.09.2024 (4:00 pm) |
नामांकन प्रक्रिया की तिथि | 19.09.2024 से 21.09.2024 तक |
कक्षा संचालन की तिथि | 23.09.2024 |
Official Website- | https://www.biharstatehajcommittee.org/ |
- बीएससी सिविल सर्विस की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग, हॉस्टल, क्लासेस, टेस्ट सीरीज का लाभ अल्प्संखयक वर्ग के अभ्यर्थी उठा सकते हैं .
- BPSC की PREPARATION के लिए हज भवन पटना द्वारा कोचिंग का आगाज़ हो रहा है.
इस कोचिंग मंसूबा में BPSC PRELIMS के लिए अल्प्संखयक वर्ग नामांकन करा सकते हैं.
ऐसे कैंडिडेट जिन्होंने BPSC की तैयारी हज भवन पटना से की है, और जिन कैंडिडेट ने हज भवन से तैयारी नही की है BPSC COACHING के लिए आवेदन कर सकते हैं.
BPSC PT free Coaching Entrance Exam Notification 2023
How to apply for BPSC PT FREE COACHING?
BPSC की तैयारी के लिए इसमें आवासीय कोचिंग, का लाभ उठा सकते हैं. अप्लाई करने के लिए हज भवन की ऑफिशल वेबसाइट -https://www.biharstatehajcommittee.org/ पर विज़िट करें।
होम पेज के मेनू बार में “COACHING” पर क्लिक करें। अब फ्री कोचिंग संबंधित सूचनाएं आजायेंगी।
STEP-1 “Apply online application form for Minority Coaching” पर क्लिक करें।
अब आपके सामने फॉर्म कुल जाएगा जिसमें निम्नांकित वीवरण भरना होगा।
- उमीदवार का नाम
- माता, पिता का नाम
- जन्म तिथि
- मोबाईल, व्हाट्सप्प नंबर
- ईमेल आइडी
- आधार नंबर
- वैवाहिक स्थिति
- लिंग
- कोटि
Address-
Education Qualifications Details
Photo
हिन्दी एवं अंग्रेजी हस्ताक्षर
परीक्षा का मध्यम आदि जानकारी अंकित कर “SUBMIT” करें।
Selection Process for Bihar Haj Bhawan BPSC free Coaching–
Bihar Haj Bhawan BPSC free Coaching में प्रवेश परीक्षा एवं पूर्व की परीक्षा के आधार पर उमीदवारों का चयन किया जाएगा।
कुल 100 विद्यार्थियों को नि:शुल्क आवासीय कोचिंग कार्यक्रम में प्रवेश मिलेगा। जिसमें से 25 सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित है।
पिछले सत्रों में फ्री कोचिंग योजना का लाभ ले चुके विद्यार्थियों पर नए विद्यार्थियों को नामांकन में प्राथमिकता मिलेगी।
नामांकन के लिए जरूरी प्रमाण पत्र-
10th प्रमाण पत्र जन्म तिथि के सत्यापन के लिए
स्नातक प्रमाण पत्र
आवेदक का पहचान पत्र (आधार कार्ड/ वोटर आइडी कार्ड/ पासपोर्ट आदि)
आरक्षित कोटि के लिए जाति प्रमाण पत्र
Haj Bhawan Free Coaching की विशेषताएं-
हज भवन द्वारा दी जाने वाली फ्री कोचिंग के तहत देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों के योग्य शिक्षकों द्वारा परीक्षा की तैयारी कराई जाती है।
निश्चित समय सीमा के अंदर परीक्षा पाठ्यक्रम को पूरा कराया जाता है।
सामान्य अध्ययन पर नई परीक्षा नीति के अनुसार शिक्षण और जरूरी पाठ्य सामग्री फ्री में उपलब्ध कराई जाती है।
वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के अनुभव के आधार पर मार्गदर्शन दिया जाता है।
24 घंटे पुस्तकालय की सुविधा, देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों की पाठ्य सामग्री एवं पत्रिकाओं के साथ -साथ विशेषज्ञों द्वारा तैयार विष्यवार विशेष अध्ययन सामग्री की सुविधा।
इंटरनेट की सुविधा एवं ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा मिलती है।
ग्रुप चर्चा करने का अवसर प्रदान किया जाता है।
विष्यवार टेस्ट सीरीज का आयोजन एवं मूल्यांकन की सुविधा मिलती है।
फारसी और उर्दू ऑप्शनल सब्जेक्ट पर अनुभवी शिक्षकों द्वारा विशेष शिक्षण सुविधा एवं सामग्री दी सुविधा दी जाती है।
पूर्व के बैच में सफल उमीदवारों के साथ संवाद की सुविधा।
जबकि हज भवन मेस में मेनू के अनुरूप तीनों समय के भोजन एवं चाय के लिए उन्हें 3500/ रुपये प्रतिमाह जमा करना होगा।
महिला उमीदवारों के लिए महिला वार्डेन एवं महिला कर्मियों की निगरानी में आवास एवं अध्ययन की सुविधा दी मिलती है।
Bihar Haj Bhawan BPSC free Coaching में मिलने वाली सुविधा –
- BPSC MAIN PREPARATION FREE COACHING योजना के तहत FREE HOSTEL के साथ
- OPTIONAL SUBJECT
- L.S.W,
- History
- Geography,
- Sociology,
- Anthropology,
- URDU
- PERSIAN
- इसके अलावा
- subject wise test series
- magazine,
- internet
- online study,
- Group discussion,
- Study Material
- female candidate के लिये female warden की सुविधा दी जाती है .
मेंस के सिलेबस के अनुसार जनरल स्टडीज के पूरे विषय की कोचिंग दी जाएगी. उर्दू और फारसी की मुफ्त कोचिंग के साथ साथ स्टडी मैटेरियल दिया जाएगा. अल्पसंख्यक वर्ग के इच्छुक स्टूडेंट इस योजना का लाभ उठाएं. जहां पर आपको स्टडी मैटेरियल. मैगजीन ,इंटरनेट, study material, general studies के पुरे topics पर कोचिंग दी जाएगी .
FOR MORE INFORMATION HAJ COMMITTEE SITE. https://www.biharstatehajcommittee.org/
MOR BLOG-
Haj Bhawan BPSC free Coaching Helpdesk-
Haj Bhawan द्वारा फ्री कोचिंग संबंधित अधिक जानकारी के लिए हज भवन संपर्क कर सकते हैं।
दूरभाष नंबर- 0612-2203315, मोबाईल नंबर- 9097171909, 7070810696
या आधिकारिक वेबसाईट – biharstatehajcommittee.org पर विज़िट करें।
SCHOLERSHIP FOR BPSC PT QUALIFIED –
BPSC PT क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट साथ ही साथ माइनॉरिटी डिपार्टमेंट की नई उड़ान योजना के तहत 50,000/- रूपये स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं. बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट स्कॉलरशिप लेने के लिए नई उड़ान की साईट पर जायें.
NAI UDAAN WEBSITE LINK HERE-
www.naiudaan-moma.gov.in/ से अप्लाई कर सकते हैं.
FAQs-
Haj Bhawan BPSC PT free Coaching कार्यक्रम की अवधि क्या है?
प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार तैयारी एवं अभ्यास भी समेकित रूप से कराई जाएगी, प्रारंभिक परीक्षा में असफल होने वाले अभ्यर्थी आगे की प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकेंगे
Q.- कुल कितने विद्यार्थियों Haj Bhawan BPSC कोचिंग में एडमिशन लिया जाएगा?
कुल 100 विद्यार्थियों का दाखिला लिया जाएगा जिसमें से 25 सीटें छात्राओं के लिए है।