Bihar Dhan Adhiprapti Online Apply 2024

Bihar Dhan Adhiprapti Online Apply Date 2024

Bihar Kharif dhan adhiprpati 2024-25 के लिए online की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

खरीफ धान अधिप्राप्ति 2024 देश के लिए ऑनलाइन उत्तर बिहार में दिनांक 01 नवंबर 2024 से प्रारंभ हो गया है.

धान अधिप्राप्ति 2024-25 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 01.11.2024 से 15 फरवरी 2024 तक कर सकेंगे.

Bihar Dhan sarkari Rate खरीफ धान 2024 का न्यूनतम समर्थन मूल्य साधारण धन के लिए ₹2300 प्रति क्विंटल निर्धारित है एवं ग्रेड-A धान के लिए ₹2320 प्रति क्विंटल सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है.

कृषि विभाग पोर्टल पर रजिस्टर्ड किसान धान अधिप्राप्ति के लिए ऑनलाइन कर सकेंगे तो जिन किसानों का कृषि विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया हुआ नहीं है वह सबसे पहले कृषि विभाग के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लें.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद किसान जिले के किसी भी चयनित क्रिय केंद्र या संबंधित पैक्स के माध्यम अपने धान की बिक्री कर सकेंगे.

किसानों को धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य का भुगतान 48 घंटे के अंदर उनके खाते में किया जाएगा.

पैक्स या व्यापार मंडल द्वारा धान खरीद के बाद SMS के माध्यम से किसानों से खरीदे गए धान की मात्रा की जानकारी विभाग को दी जाएगी.

Bihar kharif Dhan Kharif Online 2024

योजना खरीफ धान अधिप्राप्ति
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
फसल खरीफ फसल 2024-25
Kharif Dhaan 2024 application Date 01.11.2024 to 15.02.2025
धान अधिप्राप्ति की सीमा रैयत के लिए 250 क्विंटल
गैर रैयत के लिए100 क्विंटल
ऑफिसियल वेबसाईट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/
https://pacsonline.bih.nic.in/
फसल सहायता योजना

Bihar kharif Dhan sarkari Bikri form link

धान बिक्री आवेदन 2024

 

Bihar kharif Dhan Kharif Online 2022 |  Kisan Dhan kharid Registration Bihar Yojana Online Date
Bihar kharif Dhan Kharif Online

Bihar Dhan Adhiprapti Helpline No-

किसी प्रकार के तकनीकी सहायता के लिए संबंधित विभाग से संपर्क कर सकेंगे.

जिसका संपर्क सूत्र 0612 250 6307, 1800 1800 110

How to apply for Dhan Adhiprapti 2024?

Kisan Dhan kharid Registration Bihar के लिए आवेदन करने हेतु सहकारिता विभाग की वेबसाईट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर विज़िट करें।

स्टेप-1 होम पेज पर मौजूद लिंक “खरीफ धान अधिप्राप्ति हेतु आवेदन क्लिक करें“ आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.

जिसमें किसान अपना रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित कर सर्च करेंगे.

एवं दिए गए विकल्पों के अनुसार आवेदन करेंगे.

आवेदन करने के पश्चात संबंधित पैक्स या व्यापार मंडल में अपना धान जमा कर रसीद प्राप्त करेंगे.

न्यूनतम समर्थन मूल्य की राशि 48 घंटे के अंदर किसान के खाते में जमा हो जाएगी.

(अगर रजिस्ट्रेशन नहीं है तो सबसे पहले dbtagriculturebihar पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लें.

अगर पासवर्ड नहीं है तो “पासवर्ड पाने के लिए यहाँ क्लिक करें पर जाएं। )

स्टेप-2 आधार नंबर एवं नाम अंकित कर Verify पर क्लिक करें।

स्टेप-3 अब आपके सामने form खुल जाएगा जिसमे निम्न विवरण अंकित करना है:-

व्यक्तिगत जानकारी, फोटो, पहचान पत्र, और बैंक पासबुक अपलोड करें।

Leave a Comment