BIHAR D.El.Ed Session 2024-26 1st Year Registration form Date 2025
BIHAR D.El.Ed Session 2024-26 1st Year का online Registration form दिनांक 25.01.2025 से 07.02.2025 तक कर पाएंगे.
D.El.Ed Session 2024-26 में Admission ले चुके अभ्यर्थी 7 फरवरी 2025 तक सूचीकरण आवेदन फॉर्म भर सकेंगे.
सभी महाविद्यालय ले प्रधानाचार्य दिनांक 07.02.2025 तक सूचीकरण फॉर्म भर सकेंगे.
Bihar D.El.Ed 1st Year Registration Form Date 2025
विवरण | तिथि |
Programme | D.El.Ed Session 2024-26 1st Year |
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ | 25.01.2025 से |
Online Registration last Date 2025 | 07.02.2025 तक |
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | 07.02.2025 तक |
ऑफिसियल वेबसाईट | http://secondary.biharboardonline.com/ |
Follow us on Telegram | TELEGRAM LINK |
BIHAR D.EL.ED 2024-26 Registration Form Download | |
Official website | http://secondary.biharboardonline.com/ |
सभी प्रशिक्षु रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर कॉलेज के प्राचार्य के पास जमा करंगे.
एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य द्वारा ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
साथ ही BIHAR D.EL.ED 2024-26 (Regular) Registration Form समिति की वेबसाईट से Download कर सकेंगे।
साथ इस आर्टिकल में नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से BIHAR D.EL.ED Registration Form Pdf में Download कर सकते हैं।
एवं भरा हुआ पंजीयन आवेदन पत्र ऑफलाईन मोड में महाविद्यालय में जमा करेंगे।
प्राचार्य द्वारा समिति के वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com/ पर ऑनलाईन माध्यम से पंजीयन आवेदन पत्र एवं पंजीयन शुल्क भरा
जाएगा।
NCTE से मान्यता प्राप्त एवं तद्नुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से सम्बद्धता प्राप्त सभी प्रशिक्षण
महाविद्यालयों के D.El.Ed में नामांकित छात्र-छात्राओं का Online Registration किया जाना है।
Eligibility of the Candidate for Registration Form-
दिनांक 01 जनवरी 2024 को परीक्षार्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।
इससे कम उम्र के छात्र/छात्राओं का आवेदन नहीं भरा जाएगा तथा इस मद में जमा शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।
साथ ही नामांकित विद्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता 12वीं या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना जरूरी है।
SC/ST एवं विकलांग विद्यार्थी के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत प्राप्तांक हो।
BIHAR D.El.Ed Session Registration Session Validity-
BIHAR D.EL.ED (Face to Face) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र के पंजीयन की मान्यता लगातार तीन वर्ष के लिए ही मान्य होगी।
BIHAR D.EL.ED Registration Form Fee
D.EL.ED के लिए Registration Fee इस प्रकार है:-
विवरण | निर्धारित शुल्क |
ऑनलाइन पंजीयन आवेदन पत्र शुल्क सभी कोटि के विद्यार्थियों के लिए | 50 |
ऑनलाईन डाटा इन्ट्री शुल्क | 20 |
Registration Fee | 330 |
कुल राशि | 400 |
BIHAR D.El.Ed Online Registration Form Process-
रजिस्ट्रेशन फॉर्म महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा ऑनलाइन भरा जाना है।
रजिस्ट्रेशन में निम्नांकित चरण होंगे-:-
Login
Form Fill-up
Verification of Student
Payment
Payment Verification
Student list/ Filled form of student
Logout
Login-
सर्वप्रथम समिति के वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com/ पर विज़िट करें।
एवं समिति द्वारा पूर्व में उपलब्ध कराये गये User ID एवं Password के आधार पर उक्त वेबसाईट पर लॉगिन करेंगे।
login करने के लिए डिफ़ॉल्ट यूजर आईडी – collegecode@bseb.com का प्रयोग करेंगे.
Form Fill-up
पंजीयन आवेदन पत्र भरना-
Lagin के उपरान्त महाविद्यालय से संबंधित विवरणी का पेज खुलेगा जिसमें छात्र/छात्रा का विवरण
भरकर Submit बटन पर क्लिक करेंगे।
Submit के बाद छात्र/छात्रा का फोटो तथा हस्ताक्षर (निर्धारित साईज में) अपलोड कर Save बटन पर क्लिक करेंगे।
Verification of Student:- इसके बाद पंजीयन आवेदन में छात्र/छात्रा का भरा गया विवरण अपलोड किये गये फोटो तथा हस्ताक्षर के साथ पूरा फॉर्म दिखेगा जिसमें डिक्लरेशन स्टेटमेंट के साथ लगे चेक बॉक्स को चेक करके Final Submit बटन पर क्लिक करेंगे। अगर कोई त्रुटि होतो Edit बटन पर क्लिक करके आवेदन को संशोधित कर Final Submit करेंगे।
Payment:- समिति की वेबसाईट पर http://secondary.biharboardonline.com/ पर लॉग-इन कर पंजीयन शुल्क भुगतान के लिए “Make Payment” पर क्लिक करेंगे. जो येवसाईट के होम पेज पर दाहिने भाग में “Quick Link- में उपलब्ध रहेगा। पंजीयन आवेदन शुल्क का भुगतान निम्नांकित माध्यम से किया जा सकता है-
Registration fee payment Process :- पंजीयन शुल्क का भुगतान विभाग द्वारा अधिसूचना में दिए गए खाता में डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/RTGS/NEFT या ई-चालान के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
ई-चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने के लिए इलाहाबाद बैंक के किसी भी शाखा में वेबसाईट से निकाले गये ई-चालान के द्वारा भुगतान कर सकते हैं।
पंजीयन शुल्क आनलाईन भुगतान के पश्चात 24 घंटे के अन्दर अपने बैंक खाता से राशि की निकासी हुई है या नहीं इसकी जाँच कर लें।
खाता से राशि की निकासी के पश्चात् समिति के खाता में शुल्क नहीं जमा होने की स्थिति में संबंधित आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
छात्र/छात्राओं की समेकित सूची के संदर्भ में:- प्रशिक्षण संस्थान पंजीकृत सभी छात्र/छात्राओं को समेकित सूची एवं भुगतान की प्रविष्टि देख सकते हैं एवं प्रिंट आउट कर सकते हैं।
Log out :- प्रशिक्षण संस्थान उपर्युक्त प्रक्रिया को पूरा करने के बाद लॉग आउट कर सकते है।
How to check unpaid Registration Fee list?
Registration Fee जमा नहीं किए गए महाविद्यालयों की सूची समिति की वेबसाईट- http://secondary.biharboardonline.com/ पर देख सकते हैं।
जिन विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं हुआ महाविद्यालय अंतिम तिथि तक भुगतान कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।
BIHAR D.EL.ED Registration हेतु जरूरी दस्तावेज़
ऑनलाईन आवेदन पत्र में वैध ई-मेल आई0डी0/आधार नंबर / मोबाईल नं0 अंकित करें।
इन सूचनाओं में आधार नम्बर प्रविष्टि की बाध्यता नहीं है।
फोटो का साईज एवं प्रकार :-
Image Size :- 35 mm x 30 mm का हो। (40-50 KB के बीच Jpg/jpeg फॉरनेट में होना चाहिए।
Head Size/Face Size :- 25 mm x 20 mm (approx. 60% to 70%)
फ़ोटो का Background – Plain White या Light Green होना चाहिए।
स्कैन किया हस्ताक्षर का नमूना (jpg/jpeg) फॉरमेट में (3.5cm width x 1 cm height) में हो एवं आकार 5 से 20 KB क दरमियान हो।
BIHAR D.EL.ED (Regular) online Registration Form helpline
ऑनलाईन पंजीयन आवेदन पत्र भरने एवं शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्प लाइन नं0- 0612-2232074, 2232257, 2232239 पर सम्पर्क कर सकते हैं
या E-mail id : bsebvividhhelpdesk@gmail.com पर मेल भेज सकते हैं।
FAQs:-
Q:- Bihar D.El.Ed 2024-26 Registration form last Date?
Ans:- D.El.Ed 2024-26 Registration form भरने की अंतिम तिथि 07.02.2025 तक निर्धारित है.
Q:- D.El.Ed Registration card 2025 Date.
Ans:- डीएलएड का मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.