BIHAR D.El.Ed Entrance Exam form 2024 Date

BIHAR D.El.Ed Entrance Exam Notification 2024-26 Released-

BIHAR D.El.Ed Entrance Exam 2024 के लिए Date Notification कर दिया गया है।

BIHAR D.El.Ed Entrance Exam का आयोजन 30.03.2024 से 28.04.2024 तक किया जाएगा.

D.El.Ed Admit card 23 February 2024 को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा जहां से विद्यार्थी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे.

इच्छुक उम्मीदवार बिहार डीएलएड एडमिशन 2024 के लिए 02 फरवरी से 18 फरवरी 2024 तक अप्लाई कर सकेंगे.

BIHAR D.El.Ed Entrance Exam Admit card 2024 23 मार्च 2024 को जारी.

डीएलएड आवेदन पत्र में किसी प्रकार का करेक्शन किया जा सकता है.

प्रवेश परीक्षा 2024 के पाठ्यक्रम एवं परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है 120 अंकों की परीक्षा ली जाएगी, जबकि नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.


BIHAR D.El.Ed Entrance Exam form 2024 Date & link

BIHAR D.El.Ed Entrance Exam form Notification 2024-26 Released-

शिक्षा विभाग ने Bihar D.El.Ed Entrance Exam 2024 संबंधित Notification जारी किया है कि अब बिहार के किसी भी प्रशिक्षण संस्थान (सरकारी /गैर सरकारी) में प्रवेश परीक्षा के बिना प्रवेश नहीं लिया जाएगा.

प्रवेश परीक्षा का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कराया जाएगा.

बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन Computer Based होगा.

Bihar D.El.Ed Entrance Exam 2024 का आयोजन 30.03.2024 से किया जाएगा.

BIHAR D.El.Ed Entrance Exam 2024 के लिए online apply 02.02.2024 से 18.02.2024 तक किए जा सकते हैं.

Bihar D.El.Ed Entrance Admit Card 2024 23 मार्च 2024 को जारी किया जाएगा.

अंतिम प्रवेश पत्र से पहले डमी प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा.

परीक्षार्थी डमी एडमिट कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे, किसी प्रकार की त्रुटि हो तो ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से सुधार कर सकेंगे.

D.El.Ed 2024 में Admission Entrance Exam के आधार होगा।

प्रवेश परीक्षा के आधार पर राज्य के सभी DIET एवं निजी प्रशिक्षण महाविद्यालय में D.El.Ed में दाखिला लिया जाएगा।

बिहार D.El.Ed कोर्स 2024-26 में दाखला कंप्यूटर आधारित संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा.

Bihar D.El.Ed Entrance Exam Schedule 2024-26

Bihar D.El.Ed Entrance Exam 2024 will be held on 30 March 2024 to 28 April 2024.

पालीप्रथम पालीद्वितीय पाली
Reporting time08:30 am से 1:30 pm से
Gate closing time09:30 am से 2:30 pm से
Test time10:00 am से
12:30 pm तक
03:00 pm से
05:30 pm तक
Time for Different abled10:00 am से
1:20 pm तक
03:00 pm से
06:20 pm तक
Bihar D.El.Ed Entrance Exam Schedule 2024-26
Bihar D.El.Ed Entrance Exam Schedule 2024-26

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने का Notification जारी कर दिया गया है.

NCTE एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबद्धता प्राप्त बिहार के सभी राजकीय,अराजकीय प्रशिक्षण संस्थानों एवं महाविद्यालयों में D.El.Ed में एडमिशन संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा।

पिछले वर्षो में कोरोना वायरस के कारण प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं हो पाया था।

D.El.Ed Joint Entrance Test सत्र-2024-26 के लिए 02.02.2024 से 18.02.2024
तक online apply लिए जाएंगे.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अधिसूचना कर दिया गया है.

जिसके संबंध में बोर्ड द्वारा विस्तृति जानकारी दी गई है.

Bihar DIET COLLEGE एवं प्रशिक्षण महाविद्यालयों में D.El.Ed में Admission Joint Entrance Exam के आधार लिया जायेगा.

DIET एवं निजी प्रशिक्षण महाविद्यालय में D.El.Ed में Entrance Exam के आधार पर लिया जाएगा।

जिसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है, BSEB द्वारा बिहार D.El.Ed Entrance Exam आयोजित किया जाएगा।  

जो अभ्यर्थी बिहार D.El.Ed एंट्रेंस एग्जाम में पास होंगे उनका Admission बिहार के प्रशिक्षण महाविद्यालय एवं DIET COLLEGE में हो पाएगा.

  बिहार के सभी Training College / Distric institute of Education And Training College में D.El.Ed Admission के लिए Entrance Test पास करना जरूरी हो गया है.

बिहार ट्रेनिंग कॉलेज, DIET COLLEGE में एडमिशन के लिए होने वाले Entrance Exam के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है.

 D.El.Ed Entrance Exam का आयोजन होगा जो अभ्यर्थी D.El.Ed एंट्रेंस एग्जाम में क्वालिफाइड होंगे उन अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

 D.El.Ed Merit list के आधार पर पास अभ्यर्थी बिहार के डाइट कॉलेज अन्य ट्रेनिंग कॉलेज में एडमिशन ले पाएंगे।

BIHAR D.El.Ed Joint Entrance 2024 DATE-

BIHAR D.El.Ed Entrance TEST form 2024 के लिए डेट जारी कर दी गयी है.

ParticularsDates

Programme
Bihar D.El.Ed Joint Entrance Exam 2023
D.El.Ed Entrance Exam 2024 Form Date02.02.2024 से 18.02.2024
Online Payment Date02.02.2024 से 19.02.2024
D.El.Ed Entrance Exam 2024 Admit Card Date23 March 2024
D.El.Ed Entrance Exam 2024 Date30.03.2024 से 28.04.2024
D.El.Ed प्रवेश परीक्षा के Answer Key पर Objection प्राप्त करने की तिथि
Result DateAvailable later
राज्य के सभी D.El.Ed कॉलेजों में प्रथम एवं द्वितीय चरण का नामांकन की तिथिजून 2023
BIHAR D.El.Ed College list-Click here
Official websiteClick here
Follow us on TelegramTELEGRAM LINK

How to apply for BIHAR D.El.Ed Entrance Application form 2024?

डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://www.deledbihar.com/login पर विजिट करें.

होम पेज important link के अंतर्गत मौजूद लिंक “View/ Apply D.El.Ed Joint Entrance Exam 2024-26″ पर क्लिक करें.

Step-1 Registration

सबसे पहले New user Register for Joint Entrance test 2024 पर क्लिक करें जिसमें अभ्यर्थी जिला का चयन करेंगे एवं आवेदक का नाम ईमेल आईडी मोबाइल नंबर अंकित कर Register पर क्लिक करेंगे.

Step-2 Login

Step-3 Payment

अंत में आवेदन का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से करें.

मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड के माध्यम से लोकगीत करेंगे एवं बाकी विवरण को अंकित करने के बाद संबंधित डॉक्यूमेंट को अपलोड करेंगे.

BIHAR D.El.Ed Joint Entrance test form 2024 Link

आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें>>Application link

BIHAR D.El.Ed Entrance Exam Prospectus 2024-26 / Notification download

CLICK HERE

BIHAR D.El.Ed Entrance Exam Pattern
BIHAR D.El.Ed Entrance Exam pattern syllabus download
BIHAR D.El.Ed Entrance Exam pattern syllabus download

BIHAR D.El.Ed Entrance Exam Helpline Number-

ऑनलाइन ऑनलाइन आवेदन करने में किसी प्रकार की समस्या हो तो हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं-

हेल्पलाइन नंबर- 6268062129, 6268030939

BIHAR D.El.Ed Entrance test syllabus download link

डीएलएड प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम

BIHAR D.El.Ed Entrance Application form Fee

सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए ₹960 आवेदन शुल्क एवं अनुसूचित जाति /जनजाति के लिए ₹760 आवेदन शुल्क निर्धारित है.

BIHAR D.El.Ed Entrance Exam 2024 Date/ time table

बिहार Deled joint entrance 2024 के लिए Notification जारी कर दिया गया है. और सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को deled joint entrance Centre संबंधित दिशा निर्देश भी जारी किया गया है.

>बिहार D.El.Ed Entrance Exam 2024 का आयोजन 30 March 2024 से किया जायेगा.

जो अभ्यर्थी बिहार D.El.Ed एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उनके लिए अच्छा अवसर है वे इस अवधि में अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं।

BIHAR D.EL.Ed College List / DIET College List

 बिहार D.El.Ed के लिए 297 DIET CENTRE / D.EL.Ed College list में Admission लेने का विकल्प है।

एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम में इन सभी कॉलेजों में एडमिशन लिया जा सकता है। DIET CENTRE एवं अन्य ट्रेनिंग कॉलेज में कुल 28850 स्वीकृत सीटों की संख्या हैं।

जो भी अभ्यर्थी बिहार D.El.Ed deled joint entrance में पास होंगे मेरिट के आधार पर डाइट कॉलेज अन्य कॉलेज में admission ले सकते हैं।

BIHAR D.El.Ed Admission fee

BIHAR D.El.Ed Entrance Exam में पास अभ्यर्थी District Institute of Education and Training एवं अन्य प्रशिक्षण संस्थान में दाखिला ले सकेंगे.

DIET CENTRE एक सरकारी परीक्षण संस्थान है जहां पर ₹11000 वार्षिक प्रति कैंडिडेट से शुल्क  लिए जाते हैं।

जबकि अन्य प्राइवेट प्रशिक्षण संस्थान में शुल्क अधिक देना पड़ सकता है, इसलिए अभ्यर्थी अच्छे अंक प्राप्त कर डाइट कॉलेज में एडमिशन को प्राथमिकता देंगे।

डीएलएड 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स है।

Bihar D.El.Ed Admission

प्रशिक्षण कॉलेज में एंट्रेंस टेस्ट पास अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं।

बिहार D.El.Ed DIET Centre / D.EL.Ed College list देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

>>Bihar DIET / Training college list

BIHAR D.El.Ed Entrance Exam Admit Card Download-

D.El.Ed प्रवेश परीक्षा Download कैसे करें?

Deled एंट्रेंस एग्जाम का फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थी D.El.Ed Admit Card ऑफिसियल वेबसाइट

https://www.deledbihar.com/ से Download कर पाएंगे.

D.El.Ed Entrance Admit Card kab Milega?

D.El.Ed admit card February 2024 तक जारी कर दिया जाएगा अभ्यर्थी अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि के माध्यम से Download कर सकते हैं।

Entrance Admit Card डाउनलोड करके एग्जाम सेंटर में उपस्थित होना पड़ेगा, D.El.Ed प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी by पोस्ट या ऑफिस द्वारा नहीं दिया जाएगा।

बल्कि सभी अभ्यर्थी D.El.Ed Entrance Admit Card ऑनलाइन डाउनलोड करके एंट्रेंस एग्जाम दे पाएंगे।

अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है कि वह लोग एडमिट कार्ड को दो प्रति डाउनलोड करें एवं एडमिट कार्ड को लेमिनेशन करके आपके पास सुरक्षित रख लें।

एडमिट कार्ड को D.El.Ed EXAM CENTRE अपने साथ लेकर उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

साथ में आईडी प्रूफ के तौर आधार कार्ड/ पैन कार्ड /वोटर आईडी कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस या कोई और नेशनल आईडी प्रूफ का प्रयोग कर सकते हैं।

D.El.Ed Entrance Exam centre

BIHAR D.El.Ed Entrance Exam Centre सभी जिलों में अयोजित किए जाएंगे।

online D.El.Ed Entrance Exam होने पर परीक्षा केंद्र की संख्या घट सकती है.

D.El.Ed Entrance Admit Card पर एग्जाम सेंटर नाम, कोड, जिला आदि अंकित होगा।  

जिसके आधार पर अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर में उपस्थित हो पाएंगे D.El.Ed Entrance EXAM CENTRE को डिस्टिक वाइज देखते हैं –

जिला / जिला मुख्यालय में परीक्षा केंद्र बनाए जाते हैं।
पटना
नालंदा
भोजपुर
बक्सर
रोहतास
कैमूर
गया
जहानाबाद
औरंगाबाद
नवादा
अरवल
मुजफ्फरपुर
सीतामढ़ी
वैशाली
शिवहर
पूर्वी चंपारण
पश्चिमी चंपारण
दरभंगा
मधुबनी
समस्तीपुर
सारण
गोपालगंज
सिवान
मुंगेर
शेखपुरा
लखीसराय
जमुई
खगड़िया
बेगूसराय
पूर्णिया
कटिहार
अररिया
किशनगंज
भागलपुर
बांका
सहरसा
सुपौल
मधेपुरा
BIHAR D.El.Ed Entrance Exam city-

D.El.Ed Entrance Exam Result 2024 Date

Bihar deled Entrance result 2024: बिहार D.El.Ed Entrance EXAM Result अप्रैल 2024 तक जारी किया जाएगा.

परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी अपना Result ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com से डाउनलोड कर पाएंगे.

Result को देखने के साथ-साथ उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.

Diploma in Elementary education की प्रवेश परीक्षा से एक माह के अंदर एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाता है।  

अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट से अपना रोल नंबर, रोल कोड डालकर Result sheet Download कर पाएंगे।

Diploma in Elementary Education Entrance Exam का रिजल्ट आने के बाद अभ्यर्थी को एडमिशन के लिए डाइट कॉलेज/ ट्रेनिंग कॉलेज में दाखिला के लिए अप्लाई करना पड़ेगा। एवं एडमिशन ले पाएंगे।

D.El.Ed Entrance 2024 Admission /Counselling-

बिहार D.El.Ed Admission 2024: D.El.Ed Entrance Exam का रिजल्ट जारी होने के बाद Candidate को एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, मेरिट कम चॉइस के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.

एडमिशन के समय निम्नांकित दस्तावेज़ को साथ में ले जाना जरूरी है।

  • D.El.Ed एंट्रेंस एग्जाम मार्कशीट/एडमिट कार्ड
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  •  आधार कार्ड
  • जाति सर्टिफिकेट
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • कैरेक्टर सर्टिफिकेट
  • Affidavit
  •  मैट्रिक, इंटर अंकपत्र/ प्रमाण पत्र
D.El.Ed Entrance Exam Reservation-

Bihar D.El.Ed में Admission के लिए आरक्षित कैटेगरी को आरक्षण दिया जाता है।

  • पिछड़ा वर्ग 12%
  • EBC 18%
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 10%
  • अनुसूचित जाति 16%
  • अनुसूचित जन जाति 1%
  • WBC 03%

विकलांग व्यक्ति को 5% आरक्षण दिया जाएगा एवं फ्रीडम फाइटर आश्रितों को 2% आरक्षण का लाभ मिलेगा.

BIHAR D.El.Ed Entrance Exam form 2022 Date | D.El.Ed Entrance Test Date 2022-24
BIHAR D.El.Ed Entrance Exam form 2024 Datesheet

D.El.Ed Entrance Exam Eligibility Criteria-

D.El.Ed Entrance Exam के लिए अप्लाई करने से पहले अभ्यर्थी को इसके Criteria को जानना जरूरी है।

Age limit

D.El.Ed Entrance Exam के लिए आयु सीमा इस प्रकार है-

कैंडिडेट को D.El.Ed Entrance Exam में सम्मिलित होने के लिए 17 वर्ष 1 जनवरी 2023 को होनी चाहिए-

D.El.Ed Entrance Education Qualification-

12th Exam 2024 में भाग लेने वाले विद्यार्थी भी प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन कर सकेंगे.

Education Qualification for D.El.Ed: D.El.Ed में एडमिशन के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास  या बिहार मदरसा बोर्ड मौलवी पास न्यूनतम 50% अंक के साथ पास होना जरूरी है।

आरक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों को न्यूनतम मार्क्स  में 5% की छूट दी जाएगी।

वैसे अभ्यर्थी जो शास्त्री/ पॉलिटेक्निक/ आईटीआई या अन्य प्रकार की योग्यता रखते हैं वह डीएलएड कोर्स में नामांकन के पात्र नहीं होंगे लेकिन किसी अभ्यर्थी ने 10+2 में वेकेशनल कोर्स के अंतर्गत योग्यता हासिल की है या जिन्होंने मध्यमा के बाद इंटर,10+2 या फोकानिया के बाद इंटर, 10+2 योग्यता हासिल की है डीएलएड में नामांकन के पात्र होंगे.

FAQ-

QD.El.Ed Entrance Exam application last Date 2024

Ans- D.El.Ed Entrance Exam 2024 के लिए online apply 02.02.2024 से 18.02.2024 तक आवेदन किया जा सकता है एवं आवेदन शुल्क का भुगतान 02.02.2024 से 19.02.2024 तक कर सकेंगे.