BIHAR BOARD 12th Exam Form 2025 Date

BIHAR BOARD 12th Exam Form 2025 Date

Bihar Board 12th Exam Form 2025 की तिथि 09 October 2024 तक बढ़ा दी गयी है.

BSEB 12th Exam form & Fee 2025 भरने की तिथि 07.10.2024 तक निर्धारित की गयी है.

Bihar Board ने Inter Exam 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पहले ही पूरी की जा चुकी है. साथ ही बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 का Registration Card भी जारी कर दिया गया है.

Bihar Board Inter Exam form 2025 Date-

बिहार बोर्ड ने इन्टर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गई है.

बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा फॉर्म 2025 दिनांक 09.10.2024 तक भर सकते हैं.

इन्टर वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले वेसे परीक्षार्थी जिनका ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन हो गया है एवं एवं सूचीकरण प्रमाण पत्र जारी हो चुका है वेसे परीक्षार्थी 12th Exam form भर सकते हैं।

इन्टर वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले नियमित एवं प्राइवेट छात्र/छात्रा परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।

सत्र 2024-25 के नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के अभ्यर्थी परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे.

Bihar Board 12th Exam 2025 में शामिल होने वाले वेसे अभ्यर्थी जिनका सत्र 2024-25 के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ है केवल वे ही फॉर्म भर सकते हैं।

BIHAR BOARD 10th / Inter Exam Form 2025 का रेजिस्ट्रैशन प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है, साथ में अभ्यर्थी के लिए एक बार डमी रेजिस्ट्रेशन कार्ड भी जारी किया जा चुका है।

How to Download 12th Exam form 2025?

इन्टर फॉर्म को बिहार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाईट seniorsecondary.biharboardonline.com/ से डाउनलोड कर पाएंगे।

होम पेज पर “Click Here to Download Registration & Form” पर क्लिक करें।

स्क्रीन पर फॉर्म उपलब्ध हो जायेगा।

BSEB Inter Exam Form 2025 pdf Download
StreamForm pdf
Examination Form for Arts 2024 Ex-regular CompartmentalClick here
Inter Science Examination Form 2024Click here
Inter Commerce Examination Form 2024Click here
Inter Vocational Examination Form 2024Click here
12th Examination Form

बिहार बोर्ड मेट्रिक परीक्षा फॉर्म को आधिकारिक वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं।

सभी अभ्यर्थी को परीक्षा फॉर्म डाउनलोड कर सही तरीके से भरकर अपने विद्यालय/ कॉलेज में जमा करना होगा। बाकी विद्यालय/ कॉलेज द्वारा 12th Form Online Apply किया जाएगा।

साथ ही विद्यालय द्वारा शुल्क का भुगतान भी किया जाएगा।

परीक्षार्थी Inter Examination Form को अपने विद्यालय के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं।

BIHAR BOARD 12th Exam Form 2025 Date-

BSEB 12th Exam Form 2025

Exam 12th Annual Exam 2025
Starting date of Application 11.09.2024
Last date of application09 October 2024
Last date of Payment07.10.2024
Official websiteClick here
12th exam 2024 form

12th Exam form 2025 Correction Date-

किसी विद्यार्थी के नाम, पिता का नाम, माता का नाम, लिंग, जाति, कोटि आदि में कोई त्रुटी होतो इस दरमियाँ संशोधन किया जा सकता है.

How to Apply for BIHAR BOARD 12th EXAMINATION FORM 2025?

बिहार बोर्ड इन्टर परीक्षा फॉर्म को अभ्यर्थी भरकर अपने विद्यालय में जमा करेंगे।

सबसे पहले अभ्यर्थी परीक्षा फॉर्म प्राप्त करें, परीक्षा फॉर्म अनलाइन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं।

या अपने विद्यालय के प्राचार्य से प्राप्त करें।

BIHAR BOARD Inter Exam Form को सही तरीके भरें एवं हाल का खींचा हुआ फोटो चिपकाएं फिर अपने विद्यालय/ प्राचार्य के पास जमा करें।

साथ में बोर्ड द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क भी जमा करें।

विद्यालय द्वारा आपका फॉर्म भर दिया जाएगा। परीक्षार्थी स्वयं फॉर्म नहीं भर सकते, क्यूंकि बोर्ड की जानिब से केवल विद्यालय को यूजर आइडी एवं पासवर्ड उपलब्ध कराया जाता है। जिस के जरिए सभी विद्यालय / कॉलेज द्वारा फॉर्म भर जाता है।

BIHAR BOARD Inter Exam Form 2025 Download कैसे करें?

12th Examination Form को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट से डाउनलोड कर पाएंगे।

सबसे पहले बोर्ड की साइट पर जाएं, जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।

http://seniorsecondary.biharboardonline.com/

Home Page पर Download Examination पर क्लिक करें।

 “List Of Documents” के नीचे इन्टर परीक्षा फॉर्म के ऑप्शन पर जाएं।

अब आपके सामने निम्न ऑप्शन मिलेंगे:

परीक्षा फॉर्म For Science-

परीक्षा फॉर्म For Arts-

परीक्षा फॉर्म For Commerce-

परीक्षा फॉर्म For Vocational

एवं Old परीक्षा फॉर्म

अभ्यर्थी अपने संकाय के अनुसार इन्टर परीक्षा फॉर्म डाउनलोड कर लें।

BSEB 12th EXAM FORM 2025 Last Date

Bihar 12th Exam form 09 October 2024 तक विद्यालय / संस्थान द्वारा भरा जाएगा।

Bihar Board Inter Examination Fee-

BSEB INTER EXAM के सभी परीक्षार्थी को 1430 रुपये शुल्क अदा करना होगा।

वहीं पर Qualifying परीक्षार्थी को 1570 रुपये अदा करना होगा।

व्यवसायिक कोटि के नियमित अभ्यर्थी को 1570 रुपये पे करना होगा।

व्यवसायिक कोटि के अन्य  अभ्यर्थी को 1870  रुपये पे करना होगा।

इन्टर परीक्षा शुल्क विविरण

मदशुल्क
परीक्षा आवेदन शुल्कRs. 150/
परीक्षा शुल्कRs.260/
लोकल लेवी Rs. 480/
अंक पत्र शुल्कRs. 170/
ओपबंधिक प्रमाण पत्र शुल्क Rs.170/
माइग्रैशन शुल्कRs.170
ऑनलाइन शुल्क (कॉलेज द्वारा रखा जाएगा)Rs. 30/
कुलRs. 1430/
कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय के समुन्नत एवं क्वालीफाइंग परीक्षा के लिए अनुमति शुल्कRs.340
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के समुन्नत परीक्षार्थी के लिए अनुमति शुल्कRs.340
सिर्फ से व्यावसायिक पाठ्यक्रम के परीक्षार्थी के लिए व्यवहारिक परीक्षा शुल्कRs.400
INTER EXAM FEE

BIHAR BOARD 12th Exam FEE 2024

विद्यार्थी की कोटि मद बिना विलंभ शुल्क विलंभ के साथ शुल्क
नियमित/ स्वतंत्र, पूर्ववर्ती परीक्षार्थी जो प्रथम बार फॉर्म भरेंगे के लिए परीक्षा शुल्क एवं अन्य शुल्क 14301580/
Improvement एवं Qualifying परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क एवं अन्य शुल्क 17401920/
व्यवसायिक पाठ्यक्रम के नियमित परीक्षार्थी के लिए 1830/1980/
व्यवसायिक पाठ्यक्रम के समुन्नत परीक्षार्थी के लिए 2170/2320/
व्यवसायिक पाठ्यक्रम के पूर्ववर्ती अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी के लिए 1490/1640/
पूर्ववर्ती अनुत्तीर्ण कला, वाणिज्य एवं विज्ञान के लिए1090/1240/
इन्टर वार्षिक कम्पार्ट्मेन्टल परीक्षा के रूप में बैठने के लिए माइग्रैशन फी 960/1110/
Bihar board 12th fee

अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड के 10वीं पास विद्यार्थियों को माइग्रैशन सर्टिफिकेट भी जमा करना जरूरी होगा। एवं इसके लिए शुल्क भी देना पड़ेगा।

Bihar Board 12th Exam Fee-

बिहार बोर्ड इन्टर के कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम के केवल रेगुलर श्रेणी के SC, ST, EBC कोटि के परीक्षार्थी को 260 रुपये आवेदन शुल्क नहीं अदा करना है।

Mobile नंबर के माध्यम से मिलेगी सूचना-

बिहार बोर्ड 12th Application Form भरते समय मोबाईल, आधार नंबर, एवं ई मेल आइडी की जानकारी भरना होगा। क्यूंकी सभी अभ्यर्थी को उनके मोबाईल नंबर / ई मेल पर परीक्षा संबंधित सभी सूचना मिलती रहेगी।

साथ ही आधार अपडेट का  फायेदा यह होगा कि अभ्यर्थी Digilocker के माध्यम से अपना डिजिटल प्रमाण पत्र कभी भी, कहीं भी अनलाइन निकाल पाएंगे। एवं सभी प्रकार की आवश्यकता के समय इसका उपयोग कर पाएंगे।

CONCLUSION-

इस आर्टिकल में BIHAR BOARD Inter Exam Form, शुल्क, तिथि संबंधित सभी जानकारी दी गई है अगर कोई प्रश्न होतो अवश्य कमेन्ट करें।

FAQs-

Q- Bihar Board 12th Exam Form 2025 Last Date.

Ans- BSEB Inter Exam form 2025 09 October 2024 तक भरे जाएंगे.