Bihar B.Ed CET Entrance Exam Form 2024

Bihar B.Ed CET Entrance Exam 2024 Application Form Date

Bihar B.Ed Entrance Exam 2024 के लिए 03 May 2024 से 04 June 2024 तक online apply कर सकते हैं.

lnmu CET B.Ed 2024 के लिए online application 28 May 2024 तक बिना विलंब शुल्क के साथ कर सकेंगे.

B.Ed Entrance Exam 2024 का आयोजन 25 June 2024 को किया जाएगा.

Bihar CET B.Ed 2024 application form में Correction 01.06.2024 से 04.06.2024 तक कर सकते हैं.

Bihar B.Ed प्रवेश परीक्षा के लिए 168977 आवेदकों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है इनमें से 123298 आवेदकों ने परीक्षा फार्म के साथ शुल्क भी अदा कर दिया है.

lnmu CET B.Ed का आयोजन 25 June 2024 को किया जाएगा, एवं जुलाई 2024 तक सेशन 2024-26 में नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

lnmu CET B.Ed के लिए online apply की प्रक्रिया 03 मई 2024 से 04 जून 2024 तक कर सकेंगे.

CET B.Ed 2024 Admit card 17.06.2024 से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे.

Bihar B.Ed CET Entrance Exam Date 2024

बिहार के 14 विश्वविद्यालयों के 342 कॉलेजों में 33750 सीटें हैं,

1 सीट पर करीब 244 दावेदार.

इसीलिए प्रवेश परीक्षा में सफल होने के बाद भी 70 से 80 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को दाखिला नहीं मिल पा रहा है.

Bihar B.Ed CET Entrance Exam Form 2024 Date

Bihar B.Ed CET Entrance Exam form 2024 के लिए online application 04.06.2024 तक कर सकेंगे.

बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन इस बार भी ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी द्वारा किया जायेगा.

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी को सत्र 2024-26 के लिए राज्य नोडल केंद्र नामित किया गया है.

Bihar CET B.Ed 2024 Notification kab aayega?

Bihar CET B.Ed 2024 का आयोजन एवं फॉर्म सम्बंधित Notification जारी-

2 वर्षीय बीएड (CET B.Ed 2024) 25 June 2024 को आयोजित की जाएगी.

पिछले वर्ष की प्रवेश परीक्षा में 191649 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था इसमें 168382 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जबकि 147525 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए थे.

Bihar B.Ed Entrance Exam Centre 2024

Bihar B.Ed Entrance Exam का आयोजन निम्न 11 शहरों में संभावित है।

  • आरा
  • छपरा
  • दरभंगा
  • गया
  • मधेपुरा
  • मुंगेर
  • मुजफ्फरपुर
  • पटना
  • पूर्णियाँ
  • हाजीपुर
  • भागलपुर

CET B.Ed Admission 2024 Counseling Date

CET B.Ed Admission 2024 के लिए Counseling की प्रक्रिया आवेदन के बाद प्रारंभ होगी अभ्यर्थी CET B.Ed Admission के लिए तक च्वाइस फिलिंग तथा रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

Bihar B.Ed Entrance Exam 2024 Application Form Date-

scheduleDate
Date of Application form without late fee03 May 2024 to 28 May 2024
Date of Application form with late fee (Rs. 50029 May 2024 से 04 June 2024
Date for Editing Online form01 June 2024 से 04 June 2024
Last Date for Payment04 June 2024
Date of Issue of Admit Card17 June 2024
Date of B.Ed ENTRANCE TEST 202425 June 2024
Answer key releasing date
objection on answer key
Result date
Timing (11:00 am-01:00 pm)
Application GuidelineClick here
bed Application form

Bihar CET BEd Prospectus 2024 pdf download

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें या निम्न लिंक चेक करें.

Bihar CET BEd Prospectus 2024

Bihar CET B.Ed application Correction Form link-

Bihar CET B.Ed 2024 application form में Correction किया जा सकता है.

आवेदन के समय अभ्यर्थी के नाम, माता-पिता के नाम, कोटि, लिंग में किसी प्रकार की त्रुटि हो तो दिए गए प्रपत्र में भरकर ईमेल आईडी पर मेल करेंगे.

Correction Form link-

lnmu CET B.Ed RESULT 2024 Date

Lalit Narayan Mithila University Darbhanga द्वारा B.Ed CET test 2024 for (Regular mode/ Distance Mode, Shiksha Shastri) परीक्षा के 1 से 2 सप्ताह के अंदर जारी किया जाएगा.

BIHAR B.ED ENTRANCE EXAM 2024 का आयोजन 25 June 2024 को किया जाएगा.

रिजल्ट सबंधित अभी कोई सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई है।

छात्रों को अपने पसंद के कॉलेज का ऑप्शन देना होगा। छात्रों की च्वाइस के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मेरिट के आधार पर काउन्सेलिंग होगी।

CET B.Ed ENTRANCE EXAM का RESULT प्रवेश परीक्षा के एक माह में होने होने की उमीद है.

Bihar CET B.Ed Exam Passing Percentage-

CET B.Ed Exam 2020 में 96.6 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए परीक्षा में कुल 94673 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इन में से 91 हजार 495 अभ्यर्थी पास हुए।

How to Check Bihar B.Ed Entrance Exam Result 2024?

CET B.Ed RESULT online जारी किया जायेगा.

CET B.Ed RESULT check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट https://lnmu.ac.in/ पर जाएं।

“Click Here For Result Bihar B.Ed Combined Entrance test (CET B.Ed) 2024″ लिंक पर क्लिक करें।

लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।

Roll No, Date of Birth डाल कर Search करें।

आपके सामने CET B.Ed RESULT आजायेगा.

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा कौन आयोजित करता है?

वर्ष 2020 से Bihar B.Ed combined Entrance test के आवेदन के लिए LNMU (Narayan Mithila University Darbhanga को नामित किया गया है।

BIHAR B.ED CET ENTRANCE TEST Regular Mode /Distance Mode प्रोग्राम के लिए आयोजित होगा।

B.Ed session 2024 Entrance test भी Lalit Narayan Mithila university द्वारा आयोजित किया जाएगा।

Bihar B.Ed Entrance Exam 2024 EXAM DATE-

BIHAR CET B.ED 2024 EXAM DATE25 June 2024
CET B.ED ADMIT CARD DOWNLOAD17.06.2024
CET B.Ed RESULT 2024 Released
Official website-https://lnmu.ac.in/
Bihar B.Ed Entrance Exam
Bihar B.Ed CET Entrance Exam Form 2024 Bihar B.Ed CET Entrance Exam Notification pdf downloads
Bihar B.Ed CET Entrance Exam Notification pdf

BIHAR CET B.ED 2024 Admit Card Download-

उमीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाईट पर विजिट करें।

https://lnmu.ac.in/

Admit card of Bihar B.ed Combined Entrance Test (B.Ed CET) 2024″ पर क्लिक करें।

आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें User ID, Password डालकर लॉगिन करें।

लॉगिन करने के बाद B.Ed CET Admit Card Download के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब एडमिट कार्ड को डाउनलोड / प्रिन्ट आउट करें।

या

Direct link to Download Admit Card of B.Ed CET) पर क्लिक करें।

एवं एप्लीकेशन नंबर, मोबाईल नंबर अंकित कर सर्च पर क्लिक करें।

सभी अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र दो प्रतियों में प्रिन्ट कर लें।

परीक्षा हाल में B.Ed Admit Card एवं कोई वैध प्रमाण पत्र के साथ उपास्थि हों।

BIHAR B.ED CET 2024 Result Date

BIHAR B.Ed CET 2024 Result परीक्षा के एक माह में जारी किया जाएगा।

BIHAR B.Ed CET रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाईट पर चेक कर पाएंगे।

रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज का विकल्प चुनने का समय मिलेगा। अपनी पसंद के अनुसार कॉलेज का ऑप्शन दे पाएंगे।

कॉलेज आवंटन होने के बाद फीस का भुगतान कर सकेंगे।

नामांकन की बाकी प्रक्रिया पूरी होगी।

BIHAR B.Ed CET FORM संबंधित महत्त्वपूर्ण संदेश-

Bihar B.Ed Entrance Exam FORM भरने से पहले अभ्यर्थी को परीक्षा, Criteria संबंधित जानकारी हासिल करना जरूरी है।

 Online अप्लाइ करने के लिए www.lnmu.ac.in पर विज़िट करें।

Online Application form में निर्धारित स्थान पर अपना रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो, हस्ताक्षर एवं अंगूठा का निशान 35mm x 45mm साइज़ में अपलोड करना जरूरी है।

Photograph, Signature, Thumb का साइज़ 50 KB, JPG format में होना चाहिए।

online apply करने से पहले Matric, Inter, Graduation की mark sheet को JPG format में scan करके अपलोड करें। आवेदन करने से पहले सभी जरूरी दस्तावेज़ तैयार कसर लें।

 ID proof के लिए Aadhar/ voter ID card / driving License / Passport Number में से कोई प्रूफ का विविरण जरूरी है।

Education qualification for BIHAR B.ED CET Entrance Test-

B.Ed college में Regular Mode Admission के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है।

स्नातक Science/ Social Science /Commerce आदि से न्यूनतम 50% marks के साथ

 B.E/ B.Tech Mathematics /Science विद्यार्थी के लिए न्यूनतम 55% प्राप्तांक होना चाहिए या इस के समकक्ष डिग्री हो।

SC /ST /OBC/BC/ PWD/FEMALE अभ्यर्थी को न्यूनतम प्राप्तांक में छूट बिहार सरकार के नियम अनुसार दिया जाएगा।

Shiksha Shastri (B.Ed में Admission के लिए न्यूनतम योग्यता-

 किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से शास्त्री या B.A (संस्कृत मुख्य विषय के रूप में हो) न्यूनतम 50 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण होना चाहिए।

B.ED CET ENTRANCE OPEN MODE

Distance Mode B.Ed Admission के लिए न्यूनतम योग्यता।

प्राथमिक शिक्षा में सेवारत शिक्षक-

ऐसे अभ्यर्थी जिसने किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से REGULAR (FACE to FACE) D.El.Ed या कोई अन्य प्रशिक्षण किया हो।

Bihar B.Ed Entrance Test application form process –

STEP -1 Online Registration .

STEP -2 Application form

STEP -3 EXAM FEE payment करना, एवं आवेदन का प्रिन्ट आउट निकालना।

Online आवेदन करते समय निम्न बातों पर अवश्य ध्यान दें।

  • Name of the candidate.
  • Father’s Name
  •  Mother’s name
  •  Date of Birth
  • E-mail ID
  • Mobile Number
  • Gender
  •  Nationality
  • Domicile of Bihar
  • Category
  • The total annual income of the family (परिवार की वार्षिक आय)
  • Physically challenge / विकलांग )
  • Marital status
  • Complete address
  •  pin code
  •  ID proof
  • अभ्यर्थी का photograph, thumb impression एवं signature
  • Matric mark sheet upload करें।
  • Inter mark sheet upload करें।
  • Graduation या इसके समकक्ष कोई भी डिग्री, पूर्णांक एवं प्राप्तांक का विवरण भरें।
  •  Graduation mark sheet upload करें।
  • Entrance test exam centre के लिए City का चयन करें।

B.Ed Entrance test fees

CATEGORYFEE
GENERALRs. 1000/-
Differently-abled/BC/ EBC/EWS/WomenRs.750/-
SC/STRs. 500/-
B.Ed Entrance test

LIST OF B.Ed COLLEGE of Bihar

  • आर्य भट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना
  • भूपेंद्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय मधेपुरा
  • भीम राव आंबेडकर विश्वविद्यालय मुज़फ्फर पुर
  • जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा
  • कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा
  • ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा
  • मगध विश्वविद्यालय गया
  • मौलाना मजहरु हक विश्वविद्यालय पटना
  • मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर
  • नालंदा खुला विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय पटना
  • पटना विश्वविद्यालय,पटना
  • पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना
  • पुर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया
  • तिलका मांझी विश्वविद्यालय भगलपुर
  • वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय आरा

EXAM SCHEDULE OF B.Ed ENTRANCE TEST 2024

SCHEDULE DATE
ADMIT CARD RELEASED17.06.2024
DATE OF ENTRANCE TEST 202425 June 2024
DATE OF UPLOADING ANSWER KEY
RESULT DECLARED
B.ED EXAM DATE