LNMU B.Ed CET Counselling online form Date 2024
Bihar B.Ed 2nd & 3rd Counselling 2024 03.10.2024 से 09.10.2024 तक आयोजित की जाएगी.
Bihar B.Ed Counselling 2024 के लिए online Registration दिनांक 20.07.2024 तक किये गए थे.
Bihar B.Ed CET 2024 1st Merit list दिनांक 25 जुलाई 2024 को जारी की गयी थी B.Ed प्रवेश परीक्षा 2024 में सफल अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम से कॉलेज के विकल्प का चयन कर सकेंगे.
B.Ed CET में पास उम्मीदवार Counselling के लिए रजिस्ट्रेशन कर नामांकन की प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थी कॉलेज का विकल्प ऑनलाइन दे सकेंगे.
Bihar B.Ed CET Counselling Date 2024
कार्यक्रम | तिथि |
Registration & Filling up of college Preference | 11.07.2024 से 20.07.2024 |
Display of College Allotted 1st Round | 25.07.2024 |
Payment of seat fee of Rs. 3000/ only for 1st Round | 26.07.2024 से 09.08.2024 |
Document Verification and Admission of 1st Round at allotted college | 26.07.2024 से 10.08.2024 |
Display of College allotment of 2nd Round | 03.10.2024 |
Payment of seat fee of Rs. 3000/ only for 2nd Round | 03 to 05 October 2024 |
Document Verification and Admission of 2nd Round at allotted college | 04 to 06 October 2024 |
Commencement of Classes | |
Official Website | https://www.biharcetbed-lnmu.in/ |
Counselling Registration Notification pdf | Click Here |
3rd Round Counselling Date
कार्यक्रम | तिथि |
Display of College Allotted | 07.10.2024 |
Confirmation of seat and part Payment of Rs. 3000/ | 07 to 09 October 2024 |
Document Verification and Admission at allotted college | 08 to 09 October 2024 |
LNMU Spot round Admission application Date 2024
Spot round Admission application Date | |
Merit list Publication date | |
Admission Date |
Bihar B.Ed CET Counselling Process-
B.Ed प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थी counselling में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएंगे.
अभ्यर्थी एक या सभी विश्वविद्यालय के कम से कम 3 अधिकतम 9 कॉलेज का चयन कर सकेंगे.
काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकेंगे.
अल्पसंख्यक महाविद्यालय में 50% सीट अल्पसंख्यक वर्गों के लिए आरक्षित है.
Step-1 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें.
Step-2 Login (Click here for Counselling) पर क्लिक करें.
Email ID, Password के माध्यम से लॉगिन करें एवं view your details पर क्लिक करेंगे.
Step-3 College Selection-
Registration for choice filling and Preference of College पर क्लिक करें.
एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय का चयन कर, B.Ed कॉलेज का चयन करें एक अभ्यर्थी एक या सभी विद्यालयों कम से कम 3 अधिकतम 9 कॉलेजों का विकल्प चुन सकते हैं.
कॉलेजों का विकल्प देने के बाद कालेजों को क्रमानुसार वरीयता दें जिस कॉलेज में प्राथमिकता देते हैं उसका विकल्प पहले फिर दूसरे एवं तीसरे कॉलेज का इसी प्रकार अन्य कॉलेज का विकल्प दें।
Step-4 Payment-
अंत में काउंसलिंग सिर्फ का भुगतान करें.
Step-5 Print out-
रजिस्ट्रेशन शुल्क अदा करने के बाद प्रिन्ट आउट कर लें।
B.Ed CET Counselling Fee-
B.Ed Counselling के लिए शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर सकेंगे:-
अनारक्षित अभयर्थी के लिए ₹1000/, पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग/ महिला और दिव्यांग उमीदवार के लिए ₹750, एवं अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थी के लिए ₹500 निर्धारित है.
B.Ed Admission Seat Allotment-
कॉलेज आवंटन होने के बाद आंशिक प्रवेश शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
शुल्क का भुगतान के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
आवंटित कॉलेज की पुष्टि करें ।
एडमिशन के लिए आंशिक राशि ₹3000 का भुगतान करें।
आंशिक शुल्क सभी कोटि के अभ्यर्थियों के लिए बराबर है ।
आंशिक राशि का भुगतान करने के बाद उमीदवार “Provisional Seat Allotment Letter” का प्रिंट आउट कर लें।
Seat Allotment Letter एवं सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ संबंधित कॉलेज में विजिट करें.
कॉलेज द्वारा उनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाएगा, एडमिशन की पुष्टि की जाएगी एवं अभ्यर्थी को Admission Slip दिया जाएगा।
एडमिशन प्रोसेस पूरा होने के बाद अभ्यर्थी को आवंटित कॉलेज के अनुसार शेष एडमिशन शुल्क का भुगतान करना जरूरी होगा.
Bihar B.Ed CET Spot Counselling Date 2024
CET B.Ed 2024 पास एवं काउंसलिंग के लिए पंजीकृत वैसे अभ्यर्थी जिनका नामांकन किसी बीएड कॉलेज में अबतक नहीं हुआ है वे Spot Round के तहत नामांकन ले सकते हैं.
Required Documents for Bihar B.Ed Counselling
Online counselling fee receipt and part fee payment receipt
Admission call letter
Graduation /postgraduate t(or its Equivalent) marksheet
CLC/DLC/TC in Original
Required qualification for B.Ed admission
अभ्यर्थी का स्नातक स्नातकोत्तर में कुल अंकों का 50% होना चाहिए.
B.Tech/B.E के लिए कुल अंकों का 55%
Q:- Bihar B.Ed CET Counselling Form Application Last Date.
Ans: Bihar B.Ed Choice filling & Counselling के लिए Registration 11.07.2024 से 20.07.2024 तब कर सकेंगे।
Q:- LNMU B.Ed CET Counselling online Registration link
ANS: Counselling हेतु online Registration यूनिवर्सिटी की वेबसाईट पर पे करना होगा।
1 thought on “Bihar B.Ed CET Counselling Date 2024”
Comments are closed.