Bihar ANM Vacancy Application date 2024

Bihar ANM Vacancy Application date 2024

Bihar Health Department के अंतर्गत ANM/ GNM के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया दिसंबर 2024 में प्रारंभ होगी.

Bihar ANM के 21000 पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी किया जायेगा. साथ ही नर्सिंग सेवा नियमावली 2024 को जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी मिलेगी. 15 दिनों के अंदर जिलों से नर्स एवं एएनएम नियुक्ति के लिए रोस्टर क्लीयरेंस प्राप्त हो जाएगा इसके बाद एएनएम भर्ती के लिए अधियाचना तकनीकी सेवा आयोग को भेजी जाएगी.

इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं।

Bihar ANM Vacancy Details 2024

क्रमांक कोटि
1UR
2UR(F)
3EWS
4EWS (F)
5MBC
6SC
7SC (F)
8BC
9BC –F
10ST
11ST-F
12WBC
Total
Bihar ANM Selection Process-

Bihar ANM Vacancy Application Date 2024 –

EventsDate
ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क जमा करने की प्रारम्भिक तिथिEnd of December 2024
ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि
Total Vacancy21000
Bihar ANM Exam Date
ऑफिसियल वेबसाईटhttps://shs.bihar.gov.in/
http://statehealthsocietybihar.org/
Join Us on TelegramClick here
बिहार एएनएम भर्ती

Bihar ANM Age Limit-

उमीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।

CategoryMaximum Age limit
Unreserved/ EWS37  वर्ष
Unreserved/ EWS (Female)40 वर्ष
BC/MBC (Male &Female)40 वर्ष
SC/ST (Male &Female)42 वर्ष
Bihar ANM Selection Process-

Bihar ANM Salary Details

एएनएम के पदों पर चयनित अभ्यर्थी को प्रतिमाह 11,500/ रुपये मानदेय दिया जाएगा।

Essential Qualification for ANM

Diploma ( 2 years full time) in Auxiliary Nurse Midwifery (ANM) Training Course from a Recognized Training Institute.

अभ्यर्थी का  “Bihar Nurse Registration Council” से Registration होना जरूरी है।

Bihar ANM Vacancy Related Important Point-

इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व राज्य स्वास्थ्य समिति के अधिकृत Website-statehealthsocietybihar.org पर मौजूद विस्तृत-निर्देश को Online आवेदन करने से पहले पढ़ लें।

“Bihar Nurses Registration Council” (BNRC) से निबंधित होना अनिवार्य है।

वैसे अभ्यर्थी, जो अन्य राज्य के Nursing Council से निबंधित कराये हैं, वे ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं, परन्तु प्रमाण-पत्रों के सत्यापन/ काउन्सेलिंग के समय “BNRC” से निबंधित होना अनिवार्य होगा, अन्यथा अभ्यर्थिता रद्द कर दी जायेगी।

विज्ञापित पदों की संख्या आवश्यकतानुसार घट या बढ़ सकती है।

How to apply for Bihar ANM Vacancy 2024?

 इच्छुक अभ्यर्थी राज्य स्वास्थ्य समिति के अधिकृत website-statehealthsocietybihar.org के Home Page पर प्रकाशित विज्ञापन पर क्लिक करें ।

स्टेप-1 विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद “ONLINE APPLY” पर क्लिक करें।

स्टेप-2 REGISTRATION करें।

स्टेप-3 Login करें एवं आवेदन फॉर्म को पूरा भरें।

फोटो jpg/jpeg/pag format में 20 kb to 100kb में एवं हस्ताक्षर (jpg/jpeg/png format में 10 kb to 100kb में )  upload करना अनिवार्य होगा।

Online आवेदन में upload किये जाने वाले passport size रंगीन फोटो की पाँच प्रति print कर सुरक्षित रखें जिसकी जरूरत काउन्सेलिंग के समय पड़ेगी।

आवेदन शुल्क-

अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाईन आवेदन करते समय Net Banking/Credit/Debit Card के माध्यम से करेंगे।

 अभ्यर्थी ऑनलाइन भुगतान से संबंधित बैंक रसीद का प्रिन्ट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखेंगे।

आवेदन शुल्क कोटिवार प्रत्येक पद हेतु निम्नवत निर्धारित है:-

कोटिपुरूषमहिला
UR/EWS/BC/MBC  500/ रुपये250/ रुपये
SC/ST (Bihar Domicile)250/ रुपये250/ रुपये
दिव्यांग  250/ रुपये250/ रुपये
Bihar ANM Selection Process-

Bihar ANM Selection Process-

निम्नलिखित के आधार पर मेधा सूची तैयार की जायेगी:-

चयन हेतु 100 अंकों का कंप्युटर बेस्ड परीक्षा ली जाएगी।

Name of PostComputer Based Test  Academic Qualification    Interview  
ANM100 MarksNANA
Bihar ANM Selection Process-

Bihar ANM के लिए न्यूनतम अर्ह्तांक-

सामान्य वर्ग के लिए 40%

पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5%

 अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34%

अनुसुचित जाति / अनुसूचित जनजाति, महिलाओं तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 32% न्यूनतम अर्हता अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

Bihar ANM Exam Date 2024

Bihar ANM भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन Offline किया जाएगा.

Required Document for ANM Counselling-

Document Verification/Counselling के दिन निम्नलिखित प्रमाण-पत्र, अंक-पत्र एवं अन्य कागजात

मूल में अनिवार्य रूप से एवं उसकी दो स्वअभिप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ उपस्थित होना होगा।

(i) Copy of Online Filled up Applicant form

(ii) पाँच पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो  

(iii) कोई एक पहचान पत्र (Aadhar and pan card/Driving License/Voter ID card/Passport)

(iv) जन्म प्रमाण के लिए 10th अंक पत्र/ प्रमाण पत्र।

 (v) शैक्षणिक प्रमाण पत्र दसवीं से लाकर अंतिम परीक्षा तक

(vi) अनुभव प्रमाण पत्र

(vii) सरकारी विभाग में कार्य रहे उमीदवार के लिए NOC  ।

(viii) अनुसूचित जाती/ अनुसूचित जनजाति के लिए जाति प्रमाण पत्र एवं स्थाई निवास प्रमाण पत्र ।

(ix) BC/ EBC के लिए जाति प्रमाण पत्र एवं स्थाई निवास प्रमाण पत्र ।

(x)  EWS उमीदवार के लिए आय प्रमाण पत्र ।

 (xi) दिव्यांगता संबंधी प्रमाण-पत्र की मूल प्रति।

(xii) स्वतंत्रता सेनानी के पोता/पोती/नाती/नतीनी के आरक्षण का दावा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए

जिला पदाधिकारी या उनके द्वारा मनोनीत पदाधिकारी द्वारा विहित प्रपत्र में निर्गत प्रमाण पत्र ।

साथ ही इन सभी मूल प्रमाण पत्रों एवं अंक पत्रों की छायाप्रति दो सेट में उम्मीदवारों द्वारा

Counselling के दिन जमा करना अनिवार्य होगा। योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र वही मान्य होंगे, जिनका

उल्लेख उम्मीदवार ने भरे गये आवेदन पत्र में किया गया है।

FAQ-

Q- बिहार एएनएम भर्ती के लिए आयु सीमा क्या है ?

ANS:- 37-42 वर्ष

Q- Bihar ANM Bharti 2024 application Last Date.

ANS:- ANM के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया दिसंबर के अंत तक प्रारंभ होगी.

Q- Bihar ANM Recruitment Online Form link.

ANS:- इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की वेबसाइट पर विजिट करें.

Leave a Comment