Bihar Anganwadi Sevika Vacancy online form 2024

Bihar Anganwadi Sevika Vacancy 2024

Bihar Anganwadi Sevika /Sahayika के पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी किया गया है.

Patna District में Anganwadi Sevika /Sahayika के लिए Online apply दिनांक 28 November 2024 तक कर सकते हैं.

Begusarai Anganwadi Vacancy के लिए apply की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.

आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका चयन नियमावली स्वीकृति मिल गई है जिसके बाद आंगनबाड़ी सेविका के लिए इंटर पास होना जरूरी होगा एवं आंगनबाड़ी सहायिका के लिए 10वीं पास होना जरूरी होगा.

Anganwadi Sevika / Sahayika Vacancy के लिए online apply लिए जाएंगे.

आवेदन के लिए 18 से 35 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गई है.

Bihar Anganwadi Sevika / Sahayika Vacancy online form 2024 Date

पटना जिला में 935 सेविका व सहायिकाओं की भर्ती जाएगी.

समाज कल्याण विभाग सभी जिलों को दिशा निर्देश जारी कर दिया है.

राज्य में एक लाख 14 हजार आंगनवाड़ी के संचालन की स्वीकृति मिली हुयी है फिलहाल एक लाख 8 हजार आंगनवाड़ी का संचालन हो रहा है,

नयी बहाली के बाद बाकि केन्द्र भी संचालित किये जायेंगे.

Bihar Anganwadi Sevika Vacancy online form 2024.

Bihar Anganwadi Sevika sahayika Vacancy applicaiton संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे।

ICDS यानि Integrated Child Development Service द्वारा Anganwadi Sevika, Sahayika की बहाली की जाती है।

अंगनबाड़ी में सेविका, सहायिका द्वारा 1 वर्ष से 5 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को शिक्षा, भोजन आदि सुविधा प्रदान की जाती है।

Anganwadi Sevika, Sahayika की बहाली देश के सभी राज्यों में की जाती है। इसका उद्देश्य बच्चों को  शिक्षा के साथ मध्याहन भोजन, पोषक तत्व, दूध, ड्रेस आदि सेवा प्रदान करना है।

सेविका सहायिका संबंधित अधिक जानकारी @fts.bih.nic.in/awcrec/register.aspx पर विज़िट प्राप्त कर सकते हैं।

BPSC TRE 3.0 Counselling date

Bihar Anganwadi Sevika, Sahayika Vacancy Details-

Post NameSevika & Sahayika Vacancy
Vacancies935
DistrictPatna
Application Date 202428 November 2024
आवेदन प्राप्ति स्थान जिला प्रोग्राम कार्यालय समाहरणालय, पटना
Begusarai Application date 2024Available soon
Patna Ward wise Vacancy detailsClick here
Patna District NotificationClick here
Secvika/Sahayika NiyamawaliClick here
NIC website
Follow us on TELEGRAMTELEGRAM LINK
Anganwadi sevika

Patna Anganwadi Sevika / sahayika ward wise details 2024

सेविका/ सहायिका vacancy details के लिए क्लिक करें-

Bihar Anganwadi Sevika / Sahayika District-wise Vacancy Details
EventsApplication DateVacancy details
Gaya Anganwandi Vacancy
ICDS Anganwadi Sevika Form for other District –

आप जिस जिला के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस जिला की ऑफिसियल वेबसाईट पर visit करें।

Recruitment के ऑप्शन पर जाएं फिर Anganbadi Sevika, Sahayika Recruitment Form पर क्लिक कर आवेदन / वैकन्सी संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

Bihar Anganwadi Sevika online Apply –

Anganwadi Sevika / sahayika online Apply करने के लिए निए दिए लिंक पर क्लिक करें।

http://125.16.175.140:82/VacancyList.aspx

आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा सबसे पहले Register पर क्लिक करें।

रेजिस्ट्रैशन पूरा करने के बाद यूजर आइडी एवं पासवर्ड के माध्यम से LOGIN करें।

एक आवेदक द्वारा एक पद के लिए केवल एक फॉर्म के लिए आवेदन किया जा सकता है।

अनलाइन ऐप्लकैशन भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका फॉर्म जमा हो गया है।

आप भरे गए आवेदन का प्रिन्ट आउट कर सकते हैं।

Anganwadi Sevika, Sahayika Application form को फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार सम्पूर्ण फॉर्म को देख लें अगर कोई त्रुटि होतो सही कर लें।

फिर फाइनल सबमिट करें। अंतिम सबमिट के बाद संशोधन करने का कोई अवसर नहीं मिलेगा।

केवल अंतिम रूप से जमा आवेदन फॉर्म ही स्वीकार किए जाएंगे।

Anganbadi Sevika, Sahayika Application form Photo, Signature Size-

Online Apply करने से पहले फोटो एवं हस्ताक्षर का साइज़ चेक कर लें। अगर साइज़ दिए गए साइज़ से अधिक है तो छोटा (compress) कर लें।

Photo का साइज़ 50 केबी से काम एवं आकार 200×300 px का होना चाहिए।

हस्ताक्षर का साइज़ 20  केबी से काम एवं आकार 140×60 px का होना चाहिए।

Bihar Anganwadi Sevika/sahayika online form link 2024

आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका के लिए अप्लाई करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें-

Official website

Bihar Anganwadi Sevika District wise Vacancy Details

सेविका, सहायिका पदों की जानकारी दिए गए वेबसाईट के माध्यम से जान पाएंगे।

पद सेविका या सहायिका को चुनें ।

जिला, ब्लॉक, पंचायत, वार्ड का चयन करें।

अब आपके सामने वैकन्सी का विवरण आजाएगा।

  • जिसमे जिला
  • ब्लॉक
  • पंचायत
  • वार्ड
  • पद
  • कोटि
  • AWC Code

Phase की जानकारी प्रदर्शित होगी।

इस प्रकार बिहार के किसी भी जिले में Anganbadi Sevika, Sahayika  Post के लिए कितने पद खाली हैं। इसकी जानकारी मिल जाएगी।

Anganwadi Sevika Age limit –

बिहार आँगनबाड़ी सेविका, सहायिका के लीये न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है।

इस आयु की कोई भी महिला आवेदन कर सकती हैं एवं सेवा में रहने के लिए अधिकतम आयु 60 वर्ष है, 60 वर्ष तक कार्य कर पाएंगी जिस के बाद वे स्वत: सेवा मुक्त हो जाएंगी।

Eligibility for Bihar Anganwadi Sevika-

Anganwadi Sevika के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 12th पास होना चाहिए। अधिकतम योग्यता की कोई कैद नहीं है।

आवेदन करने के लिए आवेदिका का संबंधित वार्ड की निवासी/मतदाता होना अनिवार्य है या उसके पति / ससुर का नाम संबंधित वार्ड के मतदाता सूची में अंकित होना चाहिए।

Anganwadi Sevika, Sahayika संबंधित अयोग्यता-

सरकारी/ गैर सरकारी नियोजन कार्यरत व्यक्ति जिनकी मासिक आय 12000/ रुपये से अधिक है, जन प्रतिनिधि/ जन वितरण प्रणाली विक्रेता की बहु, पत्नी सेविका, सहायिका पद के लिए बहाली हेतु अयोग्य होंगी।

 एवं जिस उमीदवार को नियायालय द्वारा दंडित किया गया होतो ऐसे अभ्यर्थी भी इसके लिए अयोग्य होंगे।

Anganwadi Sahayika हेतु शैक्षणिक योग्यता-

अंगनबाड़ी सहायिका के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं कक्षा पास होना चाहिए, एवं विधवा महिला को प्राथमिकता दी जाएगी।

Bihar Anganwadi Sevika/sahayika Form / Niyamawli download

Anganwadi Sevika, Sahayika Recruitment Application Form pdf-

Anganwadi Sevika, Sahayika ऑफलाइन मोड से आवेदन करने के लिए Application Form को pdf में डाउनलोड इस लिंक के माध्यम से कर पाएंगे।

Click Here

1 thought on “Bihar Anganwadi Sevika Vacancy online form 2024”

Comments are closed.