Amin Certificate Course in Bihar 2024

Amaanat Course Admission form 2024

Amin Certificate Course in Bihar 2024

बिहार मुक्त विद्यालय के माध्यम से Amin Certificate Course की शुरुआत की गई है, अमीन का निजी एवं सरकारी क्षेत्र में काफी मांग है Amanat Course कर के निजी कार्य के साथ सरकारी नोकरी का भी अवसर मिल सकता है।

Amin Certificate Course के इच्छुक अभ्यर्थी Bihar Board of Open Schooling and Examination के माध्यम से ओपन मोड से अमानत कोर्स कर सकते हैं।

अमानत के कार्य क्षेत्र में भी प्रशिक्षित कार्यबल की भारी कमी है जो कि भविष्य में और अधिक बढ़ेगी, ऐसे में अमानत कौशल के माध्यम से स्व-रोजगार तथा सरकारी नौकरी जका भी अवसर है.

राज्य में अमीन प्रशिक्षण के लिए उच्च कोटि का गुणवत्तापूर्ण मानक स्तर का प्रशिक्षण कार्यक्रम उपलब्ध नहीं है एवं ऐसी कोई सरकारी/गैर सरकारी संस्था नहीं है जहाँ अमानत कोर्स संचालित हो।

इस कमी को दूर करने हेतु बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड पटना द्वारा Amin Certificate Course कराया जा रहा है।

Objects of Amin Certificate Course

राज्य के युवाओं को प्रशिक्षित कर अमानत के क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान कराना।

प्रशिक्षित अमीनों की कमी को दूर करना।

अमीनों की कमी को दूर कर समाज में हो रहे भू-विवाद को समाप्त करना।

राज्य के आर्थिक विकास में योगदान।

गुणवत्तापूर्ण अमीन एवं सर्वेयरों का निर्माण करना।

अमीन कोर्स में प्रवेश लेने वाले 5 वर्ष तक रजिस्ट्रेशन वैध होगा एवं 9 बार परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

6 माह के कोर्स के बाद प्रमाण पत्र दिया जाएग।

Duration of Amin Certificate Course

Amin Certificate Course कार्यक्रम कुल 400 घंटों का होगा जिसे 6 माह की अवधि में पूरा किया जाएगा।

जिसमें से में से 240 घंटे Practical Classes होंगे और 160 घंटे सैद्धांतिक कक्षाओं के लिए होंगे।

प्रशिक्षण की व्यवस्था:-

सैद्धांतिक विषयों की प्रशिक्षण प्रमुख संस्थान के अध्यापन करवाने वाले शिक्षकगण, स्नातकोत्तर एवं शोध शिक्षार्थियों के माध्यम से कराई जाएगी।

प्रायोगिकी प्रशिक्षण तीन स्तरों पर आयोजित की जाएगी

उच्च शिक्षण संस्थान, अंचल कार्यालय एवं बोर्ड के अध्ययन केन्द्रों पर।

राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के कुछ उच्च शिक्षण संस्थानों द्वारा 100 घंटे की प्रायोगिकी प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।

अंचल स्तर पर 100 घंटे की प्रायोगिकी प्रशिक्षण कराई जाएगी।

 अंचल स्तर पर प्रशिक्षण कार्यरत सरकारी, गैर सरकारी एवं अनुभवी अमीनों द्वारा प्रायोगिक कक्षाएँ संचालित होंगी।

साथ ही बोर्ड के अमानत प्रशिक्षण केन्द्रों (अध्ययन केन्द्रों) में भी प्रारंभिक प्रायोगिकी प्रशिक्षण 70 घंटे की व्यवस्था है जिसे सेवानिवृत्त, कार्यरत सरकारी, गैर सरकारी एवं अनुभवी अमीनों द्वारा संचालित किया जाएगा।

 How to apply for Amin Certificate Course 2024?

Amaanat Course के लिए apply करने के लिए बिहार मुक्त विद्यालय की ऑफिसियल वेबसाईट-https://bboseonline.bih.nic.in/ पर विज़िट करें।

Online Admission पर क्लिक करें।

एवं Please Process for Online Application के नीचे Click here पर क्लिक करें।

एवं Click here for New Registration पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर लें।

फिर लॉगिन कर सभी जरुरी सूचनाओं को भरकर फॉर्म को सबमिट करें।

Eligibility for Amin Certificate Course

Amin Certificate Course में दाखिला 10वीं पास छात्र-छात्राएँ ले सकते हैं।

बिहार सरकार के अधीन अमीन के रूप में बहाली हेतु न्यूनतम योग्यता 12वीं कक्षा पास जरुरी है।

निजी क्षेत्र में अमीन के रूप में बहाली हेतु न्यूनतम 10वीं कक्षा पास होना चाहिए।

इस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु अधिकतम कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं है।

Bihar Amin Course Fee in Bihar

प्रशिक्षण शुल्क 10000/ रूपये प्रति शिक्षार्थी अदा करना होगा।

परीक्षा शुल्क अलग से देय होगा परीक्षा शुल्क प्रति सैद्धांतिक विषय 175/ रुपये एवं प्रति प्रायोगिक विषय के लिए 200/- रुपये देना होगा।

Bihar Amin Course Duration-

Amin Certificate Course की अवधि छः माह है।

6 माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद बोर्ड द्वारा सार्वजनिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा.

Amin Certificate Course Books / Study Material-

Amin Certificate Course पाठ्यक्रम के अनुसार पुस्तक अध्ययन केन्द्रों के माध्यम से निःशुल्क दी जाएगी इच्छुक प्रशिक्षणार्थी बोर्ड द्वारा निर्धारित नजदीक के अध्ययन केन्द्रों पर रजिस्ट्रेशन करा कर पाठ्यपुस्तक प्राप्त कर पाएंगे अधिक जानकारी के लिए BBOSE के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.

Leave a Comment