MMHAPU ALIM FAZIL EXAM FORM Date 2024 | ALIM FAZIL 1st Year Admission Date 2024

Bihar ALIM FAZIL Part 1 EXAM FORM 2024 Date-

MMHAPU Alim, Fazil Exam form 2024 Released-

MMHAPU Alim, Fazil Exam form 2024 दिनांक 09.03.2024 से 20.04.2024 तक भर सकेंगे.

आलिम, फाजिल परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है.

Maulana Mazharul Haque Arabic & Persian University Patna (MMHAPU) ने ALIM 1st year 2022-25, Alim 2nd year 2021-24, Alim 3rd Year 2020-23 & FAZIL 1st Year 2022-24, Fazil 2nd year 2021-23 के Exam form भरने की तिथि जारी कर दिया है।

आलिम, फाजिल इम्तिहान फॉर्म दिनांक 09.03.2024 से 20.04.2024 तक से जमा किए जाएंगे.

आलिम एवं फ़ाज़िल परीक्षा 2024 के लिए फॉर्म 9 मार्च से 20 अप्रैल 2024 तक बिना विलंभ शुल्क के भरे जायेंगे.

अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को नीचे स्क्रॉल करें।

ALIM, FAZIL Exam 2024 Exam form Date-

MMHAPU ने ALIM, FAZIL Exam 2024 के लिए Form जारी कर दिया है।

Alim & Fazil में नामांकित विद्यार्थी late fee के साथ दिनांक 09.03.2024 से 20.04.2024 तक तक Examination form भर सकते हैं.

MMHAPU ने ALIM (B.A), FAZIL (M.A) में नामांकित विद्यार्थियों के Exam Form संबंधित मदरसा में जमा करने की तिथि निर्धारित कर दिया है जोकि निम्नांकित है:-

MMHAPU Alim & Fazil Exam Form Date 2024
Sr. No. ParticularDate
Alim 1st year 2022-25
Alim 2nd year 2021-24
Alim 3rd Year 2020-23
&
FAZIL 1st Year 2022-24
Fazil 2nd year 2021-23
Last date for Examination form09.03.2024 से 20.04.2024 तक
2लेट फीस के साथ फॉर्म जमा करने की तिथि
official websitehttps://mmhapu.ac.in/
Join Us on InstagramJoin Us
Alim first Year Exam form 2024

MMHAPU ALIM Exam form 2024 Date-

मदरसा द्वारा ऑनलाइन फॉर्म 9 मार्च से 20 अप्रैल 2024 तक भरा जाएगा.

Sr. No. Programme & Session
1Alim 1st year 2022-25 Exam form
2Alim 2nd year 2022-24 Exam form
3Alim 3rd year 2020-21 Exam form
4Fazil 1st year 2022-24 Exam form
5Fazil 2nd year 2021-23 Exam form
Alim first year 2nd Year Exam form date sheet

MMHAPU ALIM, FAZIL Exam form 2024 Notification

आलिम, फाजिल परीक्षा फॉर्म 2024 भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

Notification

Bihar ALIM Exam form Fee 2024

MMHAPU Alim Exam Fee बिना विलंभ शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म शुल्क 515/ रुपए निर्धारित है।

MMHAPU Alim Exam Fee विलंभ शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म ₹615 निर्धारित है.

Fazil Exam Fee

फ़ाज़िल इम्तिहान फॉर्म बिना विलंभ शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म 665/ रुपए निर्धारित है.

फ़ाज़िल इम्तिहान फॉर्म विलंभ शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म ₹765 निर्धारित है.

BIHAR Fazil Exam form 2024 DATE-

स्टूडेंट्स 09.03.2024 से 20.04.2024 तक आलिम एवं फ़ाज़िल परीक्षा फॉर्म अपने मदरसा में जमा कर सकते हैं।

संबंधित मदरसा के प्रिंसिपल परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी एवं जरूरी कागजात यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग में जमा कर सकेंगे.

Sr. No. ExamDate
1ALIM & Fazil Exam form Exam form Date09.03.2024 से 20.04.2024
2Exam form date with late fee
Official Notification pdfNotification
Alim first , 2nd Year application form

MMHAPU Alim & FAZIL Exam form Fee

ProgramFee
ALIM 1st year, ALIM 2nd year, ALIM 3rd year Exam FeeRs. 515
FAZIL 1st Year, Fazil 2nd Year Exam form FeeRs. 665
Late feeRs. 100
mmahpu exam form fee

MMHAPU Alim & FAZIL Exam form

MMHAPU Alim & FAZIL Registration Exam form जमा करने से पहले संलग्न सभी दस्तावेज़ क जांच कर ली जाए।

इम्तिहान फार्म की हार्ड कॉपी और जरूरी दस्तावेज के साथ यूनिवर्सिटी कार्यालय में निम्नांकित तिथियों के अनुसार जमा किया जाएगा.

22 अप्रैल 2024 को मदरसा नंबर 1 से लेकर 40 तक

24 अप्रैल 2024 को मदरसा नंबर 41 से लेकर 80 तक

25 अप्रैल 2024 को मदरसा नंबर 81 से लेकर 120 तक

26 अप्रैल 2024 को नए मंजूरशुदा मदरसे के फॉर्म यूनिवर्सिटी कार्यालय में जमा लिए जाएंगे

ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करने के बाद संबंधित मदरसा के प्रिंसिपल द्वारा फॉर्म की हार्ड कॉपी और तमाम जरूरी दस्तावेज के साथ यूनिवर्सिटी के दफ्तर में जमा किया जाएगा.

मदारिस के प्रिन्सपल अपने इम्तहानी/ रजिस्ट्रेशन फॉर्म यूनिवर्सिटी ऑफिस “इम्तेहानात मौलाना मज़हरुल हक अरबी व फारसी यूनिवर्सिटी, मीठापुर, पटना- पिन कोड- 800001 में जमा करेंगे.

तमामी दस्तावेज़ Exam फॉर्म के साथ निम्नानुसार जमा किए जाएंगे-

सभी subjects के फॉर्म अलग -अलग जमा किए जाएं।

आलिम प्रथम वर्ष की रजिस्ट्रेशन स्लिप सभी स्टूडेंट्स के लिए जमा करना जरूरी है।

जमा की गई फीस की रसीद की फोटो कॉपी मदरसा के प्रिन्सपल के द्वारा सत्यापित होनी चाहिए।

2024 مظہر الحق یونیورسٹی عالم ، فاضل امتحان ان فارم

How to apply for MMHAPU ALIM FAZIL EXAM FORM 2024?

मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी यूनिवर्सिटी पटना के आलिम फाजिल परीक्षा फॉर्म केबल मदरसा के प्रिंसिपल द्वारा ऑनलाइन भरे जाएंगे.

विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म को भर कर के अपने मदरसा के प्रधान शिक्षक / हेड मौलवी के पास जमा करेंगे.

  • ALIM & FAZIL EXAM FORM online अप्लाई करने के लिए MMHAPU University की वेबसाइट www.mmhapu.bih.nic.in/ पर जाएँ.
  • बाएं साईट पर UPLOAD ADMISSION FORM का आप्शन मिलेगा.
  • उक्त आप्शन पर क्लिक करें.
  • –  फिर University द्वारा दिए गए USER ID/ Passowrd के माध्यम से लॉग इन करें.
  • –  पूरा फॉर्म दिए गये आप्शन के अनुसार भरें.

ALIM, FAZIL KI MANAYTA-

Maulana Mazharul Haque Arabic & Persian University द्वारा किए गए ALIM परीक्षा Graduation के Equivalent( बराबर) है, एवं FAZIL की मान्यता Post Graduate के समकक्ष /बराबर है।

Graduation की तरह Alim भी तीन वर्षीय डिग्री है अर्थात Alim first year, ALIM Second year, ALIM third year की परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं.

एवं Fazil पोस्ट ग्रेजुएट के मसावी प्रोग्राम है, पोस्ट ग्रैजूइट की तरह फ़ाज़िल भी 2 वर्षीय प्रोग्राम है।

ALIM, FAZIL की मान्यता अन्य यूनिवर्सिटी के समकक्ष प्रोग्राम की तरह है इसके आधार पर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

या फिर किसी प्रतियोगिता परीक्षा / नियुक्ति में भाग ले सकते हैं।

Required Document for Alim, Fazil Exam form

FOR ALIM:-

1.Maulvi Marksheet की Xerox copy 2.Fauqania certificate की Xerox copy 3.Original Migration certificate .

For Fazil :-

ALIM final की marksheet की छाया प्रति 2.Fauqania certificate की छाया प्रति 3.Original Migration certificate .

फॉर्म भरते समय निम्न बातों पर ध्यान दें-

फॉर्म भरते समय विद्यार्थी निम्न बातों पर विशेष ध्यान दें-

  • Candidate Name
  • Name of father
  •  Name of mothe.
  • Reservation.
  • Category.
  •  Gender
  • Date of Birth
  • INSTITUTE Name
  • SESSION

कसी प्रकार की त्रुटि होने पर संबंधित मदरसा के हेड मौलवी/ प्रिन्सपल से राबिता करें। ताकि सही समय पर संशोधन कर लिया जाए। अन्यथा बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Alim 1st, 2nd Year & Fazil 1st year Exam form Details

Alim & Fazil application form online apply के लिए सबसे पहले यूनिवर्सिटी कि अफिशल वेबसाईट पर https://mmhapu.ac.in/ पर विजिट करें.

सभी मदारिस क यूनिवर्सिटी द्वारा यूजर आइडी , पासवर्ड पहले ही उपलब्द कराया गया है।

उक्त यूजर आइडी, पासवर्ड के माध्यम से Examination form Access लेकर आलिम, फ़ाज़िल का फॉर्म भर सकते हैं।

फॉर्म को पूरी तरह भरने के बाद इसे सबमिट करेंगे।

फिर Alim first, 2nd Year Fazil 1st application form fee वेबसाईट पर दिए गए अकाउंट के माध्यम से जमा करेंगे।

साथ में पेमेंट का प्रिन्ट आउट भी निकाल लें –

आलिम, फ़ाज़िल form एवं पेमेंट डिटेल्स के प्रिन्ट आउट के साथ यूनिवर्सिटी के ऑफिस में दिए गए तिथि के अनुसार जमा करेंगे।

सभी परीक्षार्थियों का फॉर्म एक साथ जमा किया जाएगा। एवं निर्धारित तिथि से पहले जमा करेंगे , वरना यूनिवर्सिटी द्वारा फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

FAQs-

Q- Alim & Fazil Exam form 2024 last Date?

ANS- 20.04.2024 तक Bihar Alim & Fazil Exam form भरे जा सकते हैं.

Q- Alim & Fazil Exam form Fee ?

Ans- Alim Exam fee 515/ रूपये एवं Fazil Exam fee 665/ रूपये निर्धारित है.